बिल्कुल नई Bajaj Pulsar N125 से हटा पर्दा, जानें कितनी हटके है ये नई मोटरसाइकिल

New Bajaj Pulsar N125 Unveiled: New Bajaj Pulsar N125 इस पॉपुलर ब्रांड, यानी बजाज पल्सर लाइनअप का सबसे नई मेंबर है। इससे पहले कंपनी एन150, एन160 और एन250 बाइक्स भारत में लॉन्च कर चुकी है। हालांकि इस रेंज की बाकी बाइक्स के मुकाबले कंपनी ने इसे अलग डिजाइन पर बनाया है।

इस रेंज की बाकी बाइक्स के मुकाबले कंपनी ने इसे अलग डिजाइन पर बनाया है

मुख्य बातें
  • नई बजाज पल्सर एन125 से हटा पर्दा
  • भारत में जल्द लॉन्च होगी नई बाइक
  • बाकी पल्सर बाइक्स से अलग डिजाइन

New Bajaj Pulsar N125 Unveiled: बजाज ऑटो ने भारत में बिल्कुल नई पल्सर एन125 मोटरसाइकिल से पर्दा हटा लिया है जो 125 सीसी सेगमेंट का सबसे ताजा मुकाबला है। एन125 इस पॉपुलर ब्रांड, यानी बजाज पल्सर लाइनअप का सबसे नई मेंबर है। इससे पहले कंपनी एन150, एन160 और एन250 बाइक्स भारत में लॉन्च कर चुकी है। हालांकि इस रेंज की बाकी बाइक्स के मुकाबले कंपनी ने इसे अलग डिजाइन पर बनाया है। बजाज ने अब भी इसकी काफी सारी जानकारी उजागर नहीं की है जिसमें बाइक के इंजन की जानकारी शामिल है।

दिखने में कैसी है पल्सर एन125

बजाज की नई पल्सर एन125 को साफ-सुथरी स्पोर्टी डिजाइन दी गई है और ये पैने लुक वाली बॉडी पैनल्स के साथ आई है। इसी वजह से ये बजाज की बाकी दमदार बाइक्स के मुकाबले कुछ अलग दिखती है। इसे नया तिकोना एलईडी हेडलैंप दिया गया है जिसकी दोनों ओर बॉडी पैनल्स जुड़े हुए हैं। इसके अलावा बाइक को बड़े साइज का तराशा हुआ फ्यूल टैंक मिला है जो फ्रंट फोर्क तक पहुंचते टैंक कवर्स से लैस है। यहां स्प्लिट सीट और अलॉय व्हील्स पल्सर एन125 को मिले हैं।

End Of Feed