Bajaj Pulsar NS400Z Launch: अब तक की सबसे दमदार पल्सर एनएस400जेड हुई लॉन्च, 1.85 लाख रुपये कीमत
All New Bajaj Pulsar NS400Z Launched: बजाज ऑटो ने भारत में नई और अब तक की सबसे दमदार पल्सर एनएस400जेड लॉन्च कर दी है। इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 1.85 लाख रुपये है जो सीमित समय के लिए उपलब्ध कराई गई है। कंपनी ने 5,000 रुपये टोकन के साथ इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।
कंपनी ने 5,000 रुपये टोकन के साथ इस नई मोटरसाइकिल की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।
- अब तक की सबसे दमदार पल्सर लॉन्च
- Bajaj Pulsar NS400Z की बुकिंग शुरू
- 1.85 लाख रुपये रखी इंट्रोडक्टरी कीमत
2024 Bajaj Pulsar NS400Z Launched in Hindi: बजाज ऑटो ने भारत में अपनी अब तक की सबसे दमदार पल्सर एनएस400जेड लॉन्च कर दी है जिसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 1.85 लाख रुपये है। कंपनी ने 5,000 रुपये टोकन के साथ इस नई मोटरसाइकिल की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। लुक और लुक में नई बजाज पल्सर एनएस400जेड बाकी पल्सर रेंज वाली स्टाइल और डिजाइल पर ही आधारित है। कंपनी ने नई बाइक को 373 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो बजाज डॉमिनार से लिया गया है। ये बाइक 40 एचपी ताकत और 35 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
Bajaj Pulsar NS400 154 किमी/घंटा टॉप स्पीडबजाज ऑटो का दावा है कि सबसे दमदार पल्सर की टॉप स्पीड 154 किमी/घंटा है। कंपनी ने इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है जो स्लिप और असिस्ट क्लच से लोडेड हैं। बाइक के अगले हिस्से में सुनहरे 43 मिमी यूएसडी फोर्क दिए गए हैं, वहीं पिछले हिस्से में प्रीलोड अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिले हैं। ब्रेकिंग की बात करें तो बाइक के अगले पहिये में 320 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है जो 4 पिस्टन कैपिलर से लैस है, वहीं पिछले पहिये में 230 मिमी डिस्क ब्रेक मिला है।
ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki ने शुरू की नई जनरेशन Swift की बुकिंग, सिर्फ 11,000 रुपये में लाएं घर
Bajaj Pulsar NS400 में फीचर्स की भरमार
नई बजाज पल्सर एनएस400जेड को सेंट्रल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, चार राइडिंग मोड्स, 3 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, स्विचेबल डुअल चैनल एबीएस, एलसीडी डैशबोर्ड, नेविगेशन डेटा, म्यूजिक प्लेबैक और कई अन्य फीचर्स मिले हैं। चार रंगों में ये बाइक पेश की गई है। कंपनी ने अब तक ये जानकारी नहीं दी है कि कब तक बाइक की इंट्रोडक्टरी यानी खास कीमत उपलब्ध कराई जा रही है। बता दें कि कंपनियां अपने कुछ ग्राहकों को खास कीमत का फायदा देती है जिसे इंट्रोडक्टरी कीमत कहा जाता है। कंपनी जून 2024 से इसकी डिलीवरी ग्राहकों को देना शुरू कर देगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
50 लाख से कम कीमत पर लॉन्च हुई ये BMW SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 531 Km
Toyota भी लेकर आएगी ईवी, जानें भारत को लेकर क्या है कंपनी का प्लान
31 जनवरी तक खास कीमत पर खरीद सकते हैं 2025 Honda Amaze, फिर बढ़ जाएंगे दाम
प्योर इथेनॉल पर चलने वाली Hyundai Creta भारत में पेश, Auto Expo 2025 में हुई शोकेस
Auto Expo 2025 में पेश हुई उड़ने वाली टैक्सी, जानें कब होगी लॉन्च
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited