Bajaj Pulsar NS400Z Launch: अब तक की सबसे दमदार पल्सर एनएस400जेड हुई लॉन्च, 1.85 लाख रुपये कीमत

All New Bajaj Pulsar NS400Z Launched: बजाज ऑटो ने भारत में नई और अब तक की सबसे दमदार पल्सर एनएस400जेड लॉन्च कर दी है। इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 1.85 लाख रुपये है जो सीमित समय के लिए उपलब्ध कराई गई है। कंपनी ने 5,000 रुपये टोकन के साथ इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।

कंपनी ने 5,000 रुपये टोकन के साथ इस नई मोटरसाइकिल की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है

मुख्य बातें
  • अब तक की सबसे दमदार पल्सर लॉन्च
  • Bajaj Pulsar NS400Z की बुकिंग शुरू
  • 1.85 लाख रुपये रखी इंट्रोडक्टरी कीमत

2024 Bajaj Pulsar NS400Z Launched in Hindi: बजाज ऑटो ने भारत में अपनी अब तक की सबसे दमदार पल्सर एनएस400जेड लॉन्च कर दी है जिसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 1.85 लाख रुपये है। कंपनी ने 5,000 रुपये टोकन के साथ इस नई मोटरसाइकिल की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। लुक और लुक में नई बजाज पल्सर एनएस400जेड बाकी पल्सर रेंज वाली स्टाइल और डिजाइल पर ही आधारित है। कंपनी ने नई बाइक को 373 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो बजाज डॉमिनार से लिया गया है। ये बाइक 40 एचपी ताकत और 35 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Bajaj Pulsar NS400 154 किमी/घंटा टॉप स्पीडबजाज ऑटो का दावा है कि सबसे दमदार पल्सर की टॉप स्पीड 154 किमी/घंटा है। कंपनी ने इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है जो स्लिप और असिस्ट क्लच से लोडेड हैं। बाइक के अगले हिस्से में सुनहरे 43 मिमी यूएसडी फोर्क दिए गए हैं, वहीं पिछले हिस्से में प्रीलोड अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिले हैं। ब्रेकिंग की बात करें तो बाइक के अगले पहिये में 320 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है जो 4 पिस्टन कैपिलर से लैस है, वहीं पिछले पहिये में 230 मिमी डिस्क ब्रेक मिला है।

Bajaj Pulsar NS400 में फीचर्स की भरमार

End Of Feed