Bajaj Pulsar NS125 भारत में हुई लॉन्च, दो दमदार मॉडल भी किए गए पेश

Bajaj Pulsar NS Series Launch: Bajaj Auto ने भारतीय मार्केट में नई NS200, NS160 और NS125 बाइक्स लॉन्च कर दी हैं। कंपनी ने इस तीनों मोटरसाइकिल को कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ मार्केट में पेश किया है जो दिखने में काफी आकर्षक हैं।

New Bajaj Pulsar NS125 Launched In India

तगड़े लुक वाली इस मोटरसाइकिल की एक्सशोरूम कीमत 1.05 लाख रुपये रखी गई है।

मुख्य बातें
  • बजाज पल्सर एनएस सीरीज हुई लॉन्च
  • एनएस200, एनएस160 और एनएस125
  • कॉस्मैटिक बदलावों के साथ आई बाइक्स

Bajaj Pulsar NS Series Launched In India: बजाज ऑटो ने नई पल्सर एनएस सीरीज मार्केट में लॉन्च कर दी है जिसका सबसे ताजा मॉडल एनएस125 है। तगड़े लुक वाली इस मोटरसाइकिल की एक्सशोरूम कीमत 1.05 लाख रुपये रखी गई है। इससे पहले कंपनी ने नई पल्सर एनएस160 और एनएस200 भी लॉन्च की हैं जिनकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 1.46 लाख रुपये और 1.57 लाख रुपये रखी गई है। बजाज ऑटो ने भारतीय मार्केट के लिए इन तीनों बाइक्स को कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ पेश किया है, वहीं इसके फीचर्स में भी इजाफा किया गया है।

ये बदलाव हैं आकर्षक

नई बजाज पल्सर एनएस125 के साथ कंपनी ने नया एलईडी हेडलैंप दिया है जो स्पोर्टी लुक वाले डीआरएल और टर्न इंडिकेटर्स के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी ने स्टाइल और डिजाइन में लगभग नाम मात्र का बदलाव किया है। टेक और फीचर्स की बात करें तो इन बाइक्स के साथ अब एलसीडी डिजिटल कंसोल दिया गया है जो पहले एन160 और एन150 को मिला था। इसके अलावा कंपनी ने दोनों महंगी बाइक्स एनएस200 और एनएस160 को टर्न बाय टर्न नेविगेशन भी मिला है, लेकिन ये फीचर आपको पल्सर एनएस125 में नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें : महिंद्रा थार का अर्थ एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, स्टैंडर्ड मॉडल से बहुत आकर्षक है लुक

कितना दमदार है इंजन

बजाज पल्सर एनएस रेंज की इन तानों बाइक्स के पुर्जों को पहले जैसा रखा गया है, यानी इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां दोनों पहियों में डिस्क के साथ डुअल चैनल एबीएस मिलता है। इसके इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। तीनों बाइक्स में एनएस200 को 199.5 सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन मिला है जो 24.16 बीएचपी ताकत बनाता है। दूसरा एनएस160 में लगा 160.03 सीसी एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 17.03 बीएचपी जनरेट करता है, वहीं तीसरा 124.45 सीसी का इंजन है जो 11.82 बीएचपी ताकत बनाता है। यहां 6-स्पीड और 5-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited