धाकड़ लुक वाली नई Bajaj Pulsar NS200 का टीजर जारी, भारत में जल्द होगी लॉन्च!

Bajaj Auto ने हाल में नई Pulsar N150 और N160 भारतीय मार्केट में लॉन्च की है, अब नई Pulsar NS200 का टीजर जारी कर दिया है। इसका मतलब बहुत जल्द देश में ये नई मोटरसाइकिल भी लॉन्च किए जाने का अनुमान है।

नए रंगों और कुछ नए फीचर्स के साथ नई बजाज पल्सर एनएस200 मार्केट में आएगी

मुख्य बातें
  • Bajaj Pulsar NS200 हुई टीज
  • जल्द ही आ रहा है 2024 मॉडल
  • कई बदलावों के साथ लॉन्च होगी

2024 Bajaj Pulsar NS200: बजाज ऑटो ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नई पल्सर का टीजर जारी किया है, ये नया टीजर पल्सर एनएस200 का है जिसे संभवतः इसी साल भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि ये साफ नहीं हुआ है कि अपडेटेड पल्सर एनएस200 को किल बदलावों के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। माना जा रहा है कि मामूली बदलावों के अलावा नए रंगों और कुछ नए फीचर्स के साथ नई बजाज पल्सर एनएस200 मार्केट में आएगी। कंपनी यहां सेमी-डिजिटल क्लस्टर की जगह नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दे सकती है जैसा नई पल्सर एन150 और एन160 के साथ मिला है।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी!

नई पल्सर एन150 और एन160 की तर्ज पर 2024 बजाज पल्सर एनएस200 के साथ भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलने वाली है जो राइडर को बहुत सी जानकारी देगी। नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर नया गियर पोजिशन इंडिकेटर, ऐवरेज फ्यूल इकोनॉमी और समय का पता लग जाएगा। इसके अलावा पहले से मौजूद ट्रिप मीटर, ओडोमीटर और स्पीडोमीटर के साथ फ्यूल गेज की जानकारी भी यहां राइडर को मिलने वाली हैं।

End Of Feed