Bajaj Pulsar रेंज में आ रहा नया मेंबर, टीजर में देख पहचानें कौन सी है ये बाइक
New Bajaj Pulsar RS Teased: फुल फेयरिंग वाली ये बाइक आरएस ब्रांड का नया मॉडल हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये रिफ्रेश्ड आरएस200 होगी या फिर नई आरएस400 भी हो सकती है। जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कंपनी इस मोटरसाइकिल को लॉन्च भी कर सकती है।
फुल फेयरिंग वाली ये बाइक आरएस ब्रांड का नया मॉडल हो सकता है।
- Bajaj ला रही New Pulsar बाइक
- RS रेंज की है नई मोटरसाइकिल
- कंपनी ने जारी किया इसका टीजर
New Bajaj Pulsar RS Teased: बजाज ऑटो ने पॉपुलर पल्सर रेंज की नई मोटरसाइकिल का टीजर जारी कद दिया है। इसे कंपनी के सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है जिसमें नई बाइक की झलक देखने को मिली है। फुल फेयरिंग वाली ये बाइक आरएस ब्रांड का नया मॉडल हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये रिफ्रेश्ड आरएस200 होगी या फिर नई आरएस400 भी हो सकती है। जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कंपनी इस मोटरसाइकिल को लॉन्च भी कर सकती है।
New Bajaj Pulsar RS: लंबे समय से नहीं मिला अपडेट
बजाज ऑटो ने लंबे समय से अपने पल्सर आरएस ब्रांड को कोई अपडेट नहीं दिया है। अगर ये बजाज की नई आरएस200 हुई, तो कंपनी इसे बड़े बदलावों के साथ भारतीय मार्केट में उतारने वाली है। हालांकि 400 सीसी सेगमेंट की बाइक्स भी खूब बिक रही हैं, ऐसे में बिल्कुल नई आरएस400 भी देश में लॉन्च हो सकती है। 2024 की शुरुआत में बजाज एनएस400 लॉन्च की गई थी, अनुमान है कि इसी प्लैटफॉर्म पर ये कार तैयार की जाएगी।
ये भी पढ़ें : WagonR को पछाड़ ये गाड़ी बनी 2024 की बेस्ट सेलर, बड़े परिवारों की पसंदीदा कार
New Bajaj Pulsar RS: बजाज पल्सर आरएस200
बजाज की नई पल्सर आरएस200 के साथ कई आधुनिक फीचर्स मिल सकते हैं, इनमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बाय टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं। बाइक के साथ 199.5 सीसी का इंजन मिल सकता है जो 24.16 बीएचपी ताकत और 18.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इसकी राइड क्वालिटी को बेहतर कर सकती है, वहीं नई बाइक प्रीमियम भी होगी।
New Bajaj Pulsar RS: बजाज पल्सर आरएस400
नई बजाज पल्सर आरएस400 के साथ फुल फेयर्ड सेगमेंट में कंपनी अपनी मौजूदगी को मजबूत करने वाली है। ये 373 सीसी के लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है जो 39.45 बीएचपी ताकत और 35 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ कंपनी 6-स्पीड गियरबॉक्स दे सकती है। फीचर्स की बात करें तो स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, गैस चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन और दोनों व्हील्स में डिस्क के साथ डुअल चैनल एबीएस भी बाइक को मिल सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Bharat Mobility Global Expo 2025: Sierra ICE और EV के साथ Tata मचाएगी धमाल
आज रात से कर सकेंगे नई Kia Syros की बुकिंग, फरवरी से मिलने लगेगी कार की डिलीवरी
लॉन्च से पहले हुआ Hyundai Creta EV की रेंज का खुलासा, फुल चार्ज में इतना चलेगी SUV
Maruti Suzuki इस SUV पर दे रही 2.65 लाख रुपये तक छूट, जानें किन्हें होगा लाभ
New Honda Activa e और QC की बुकिंग शुरू, बस 1,000 रुपये में अपनी बनाएं गाड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited