Bajaj Pulsar रेंज में आ रहा नया मेंबर, टीजर में देख पहचानें कौन सी है ये बाइक

New Bajaj Pulsar RS Teased: फुल फेयरिंग वाली ये बाइक आरएस ब्रांड का नया मॉडल हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये रिफ्रेश्ड आरएस200 होगी या फिर नई आरएस400 भी हो सकती है। जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कंपनी इस मोटरसाइकिल को लॉन्च भी कर सकती है।

ुल ेयरिंग ाली ाइक रएस ्रांड या ॉडल कता ै।

मुख्य बातें
  • Bajaj ला रही New Pulsar बाइक
  • RS रेंज की है नई मोटरसाइकिल
  • कंपनी ने जारी किया इसका टीजर

New Bajaj Pulsar RS Teased: बजाज ऑटो ने पॉपुलर पल्सर रेंज की नई मोटरसाइकिल का टीजर जारी कद दिया है। इसे कंपनी के सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है जिसमें नई बाइक की झलक देखने को मिली है। फुल फेयरिंग वाली ये बाइक आरएस ब्रांड का नया मॉडल हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये रिफ्रेश्ड आरएस200 होगी या फिर नई आरएस400 भी हो सकती है। जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कंपनी इस मोटरसाइकिल को लॉन्च भी कर सकती है।

New Bajaj Pulsar RS: लंबे समय से नहीं मिला अपडेट

बजाज ऑटो ने लंबे समय से अपने पल्सर आरएस ब्रांड को कोई अपडेट नहीं दिया है। अगर ये बजाज की नई आरएस200 हुई, तो कंपनी इसे बड़े बदलावों के साथ भारतीय मार्केट में उतारने वाली है। हालांकि 400 सीसी सेगमेंट की बाइक्स भी खूब बिक रही हैं, ऐसे में बिल्कुल नई आरएस400 भी देश में लॉन्च हो सकती है। 2024 की शुरुआत में बजाज एनएस400 लॉन्च की गई थी, अनुमान है कि इसी प्लैटफॉर्म पर ये कार तैयार की जाएगी।

End Of Feed