Bajaj Auto की बिक्री में आई मामूली गिरावट, अब त्योहारों के सीजन से बढ़ी उम्मीद
Bajaj Auto ने त्योहारों के सीजन से ठीक पहले पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों की बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की है। हालांकि कंपनी ने नई पल्सर एन150 लॉन्च की है और त्योहारी सीजन पास है जो बिक्री बढ़ने वाली है।
त्योहारी सीजन के चलते अगले 2 महीने बजाज ऑटो की बिक्री कई गुना बढ़ सकती है।
- Bajaj Auto की बिक्री में गिरावट
- हाल में लॉन्च की नई पल्सर 150
- त्योहारों में बढ़ सकती है बिक्री
Bajaj Auto September Sales: बजाज ऑटो की सितंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत घटकर 3,92,558 इकाई रही। कंपनी ने सितंबर 2022 में 3,94,747 इकाइयों की बिक्री की थी। बजाज ऑटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सितंबर में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 3,27,712 इकाई रही, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 3,48,355 इकाई थी। घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,02,510 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 2,22,912 इकाई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि नए लॉन्च और त्योहारी सीजन के चलते अगले 2 महीने बजाज ऑटो की बिक्री कई गुना बढ़ सकती है।
निर्यात में मामूली गिरावट
सितंबर 2023 में दोपहिया वाहनों के निर्यात में मामूली गिरावट आई। यह 1,25,202 इकाई रहा, जबकि पिछले साल सितंबर में यह 1,25,443 इकाई था। कंपनी के अनुसार, कुल वाणिज्यिक वाहन की बिक्री हालांकि 40 प्रतिशत बढ़कर 64,846 इकाई रही, जो पिछले साल समान अवधि में 46,392 इकाई थी। बता दें कि कंपनी ने हाल में नई पल्सर एन 150 लॉन्च की है जो भारतीय ग्राहकों का पसंदीदा सेगमेंट है, ऐसे में अनुमान है कि बजाज ऑटो की बिक्री में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें : 2023 Tata Safari Facelift की बुकिंग 6 अक्टूबर से होगी शुरू, जानें इसके बारे में
त्योहारी सीजन भी पास
भारत में त्योहारों का सीजन ऑटोमोटिव मार्केट के लिए खुशखबरी लेकर आता है और इसी समय वाहनों की बिक्री कई गुना बढ़ जाती है। नई पल्सर एन150 की एक्सशोरूम कीमत 1.17 लाख रुपये रखी गई है। पल्सर 150 और पी150 के बीद ये बजाज की तीसरी 150 सीसी बाइक है। कंपनी ने इस बाइक को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है और ये तीन रंगों में उपलब्ध कराई गई है। बता दें कि स्टाइल और डिजाइन के मामले में नई बाइक अपनी दमदार फैमिली मेंबर पल्सर एन160 जैसी ही नजर आ रही है, कुल मिलाकर देखें तो डॉमिनार का बेबी इन्हें कहा जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें
Royal Enfield Himalayan के पसीने छुड़ा सकती है, Auto Expo 2025 में नजर आई BMW की ये बाइक
फुल चार्ज में 620 Km तक चलेगी ह्यून्दे की ये SUV, ऑटो एक्सपो में हुआ डेब्यू
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited