Bajaj ने पेश की एथेनॉल से चलने वाली Pulsar और Dominar!
हाल ही में आयोजित हुए Bharat Mobility Expo 2024 में भारत की जानी-मानी दोपहिया निर्माता कंपनी Bajaj Auto द्वारा अपनी पसंदीदा बाइक्स Pulsar NS 160 और Dominar के फ्लेक्स फ्यूल आधारित मॉडल का प्रदर्शन किया गया।
बजाज ऑटो ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में पल्सर और डोमिनार के नए मॉडल पेश किये
Ethanol Powered Pulsar and Dominar: दिल्ली में प्रगति मैदान के भारत मंडपम में इस वक्त भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 (Bharat Mobility Expo 2024) का आयोजन किया गया है और ऑटोमोबाइल के दीवानों के लिए देश की राजधानी में इस वक्त त्यौहार जैसा माहौल है। हाल ही में देश की जानी - मानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ने इस जश्न में भागीदारी की और इस दौरान Pulsar NS160 और Dominar के नए मॉडल का प्रदर्शन भी किया।
मिलावटी पेट्रोल से मिलेगी रफ्तार
कंपनी द्वारा एक्सपो के दौरान दर्शाए गए दोनों ही मॉडल फ्लेक्स फ्यूल पर आधारित होंगे। पल्सर NS160 और डोमिनार के सामान्य मॉडल से अलग पहचान प्रदान करने के लिए इन्हें पल्सर NS160 Flex और डोमिनार E27.5 के नाम से बुलाया जाएगा। हालांकि अभी कंपनी द्वारा यह साफ नहीं किया गया है कि ये मॉडल कब लॉन्च किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: बड़ी खुशखबरी, Maruti Suzuki ने घटाई ग्राहकों की चहेती Fronx SUV की कीमत
कीमत और डिजाइन
जहां Dominar E27.5, 27.5% एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल से रफ्तार भर पायेगी वहीं, पल्सर को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। दिखने में यह दोनों मॉडल अपने सामान्य, पेट्रोल से चलने वाले मॉडल जैसे ही होंगे। कीमतों को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है। पल्सर NS160 और डोमिनार के सामान्य मॉडल की कीमत इस वक्त 1.4 लाख से 2.3 लाख के बीच है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर भी किया पेश
बजाज द्वारा प्रदर्शित की गई इन दोनों ही बाइक्स ने फ्लेक्स फ्यूल आधारित होने की वजह से दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। इन आकर्षणों के अलावा भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में बजाज ऑटो के स्टॉल पर चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल था। इन विभिन्न मॉडल्स से फ्लेक्स फ्यूल तकनीक और इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कंपनी के मजबूत इरादों का पता चलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited