Bajaj ने पेश की एथेनॉल से चलने वाली Pulsar और Dominar!

हाल ही में आयोजित हुए Bharat Mobility Expo 2024 में भारत की जानी-मानी दोपहिया निर्माता कंपनी Bajaj Auto द्वारा अपनी पसंदीदा बाइक्स Pulsar NS 160 और Dominar के फ्लेक्स फ्यूल आधारित मॉडल का प्रदर्शन किया गया।

बजाज ऑटो ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में पल्सर और डोमिनार के नए मॉडल पेश किये

Ethanol Powered Pulsar and Dominar: दिल्ली में प्रगति मैदान के भारत मंडपम में इस वक्त भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 (Bharat Mobility Expo 2024) का आयोजन किया गया है और ऑटोमोबाइल के दीवानों के लिए देश की राजधानी में इस वक्त त्यौहार जैसा माहौल है। हाल ही में देश की जानी - मानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ने इस जश्न में भागीदारी की और इस दौरान Pulsar NS160 और Dominar के नए मॉडल का प्रदर्शन भी किया।

संबंधित खबरें

मिलावटी पेट्रोल से मिलेगी रफ्तार

संबंधित खबरें

कंपनी द्वारा एक्सपो के दौरान दर्शाए गए दोनों ही मॉडल फ्लेक्स फ्यूल पर आधारित होंगे। पल्सर NS160 और डोमिनार के सामान्य मॉडल से अलग पहचान प्रदान करने के लिए इन्हें पल्सर NS160 Flex और डोमिनार E27.5 के नाम से बुलाया जाएगा। हालांकि अभी कंपनी द्वारा यह साफ नहीं किया गया है कि ये मॉडल कब लॉन्च किए जाएंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed