सड़कों पर आग लगा देगी नई Pulsar NS200, जहां से गुजरेगी नजरें वहीं घूम जाएंगी

Bajaj Auto ने नई Pulsar NS200 का टीजर जारी कर दिया है और इस बाइक का 2023 मॉडल जल्द लॉन्च होने वाला है. Teaser में बाइक के साथ मिले नए अपसाइड डाउन (USD) फोर्क्स और डुअल चैनल ABS नजर आए हैं.

कंप सो मीडि पल्सर NS200 टी जा दि है.

मुख्य बातें
  • 2023 मॉडल बजाज पल्सर NS200
  • टीजर में दिखी नई मोटरसाइकिल
  • USD फोर्क्स और डुअल चैनल ABS

Bajaj Auto Teased New 2023 Pulsar NS200: बजाज ऑटो देश में बहुत जल्द नई पल्सर मोटरसाइकिल के कई अपडेटेड मॉडल्स और कई अन्य नई बाइक्स लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने हाल में सोशल मीडिया पर नई पल्सर NS200 का टीजर जारी कर दिया है. इस टीजर में 2023 मॉडल बाइक के अगले हिस्से में लगे अपसाइड डाउन यानी यूएसडी फोर्क्स और डुअल चैनल एबीएस की जानकारी मिल गई है. दिखने में नई बजाज पल्सर बहुत जोरदार होगी और 2023 मॉडल NS200 आने वाले कुछ ही दिन में लॉन्च कर दी जाएगी.

मिलेगा दमदार ब्रेकिंग सिस्टम

बजाज ऑटो अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में एक नई पल्सर NS200 के साथ इंवर्टेड फोर्क दे सकती है. दिलचस्प बात ये है कि ब्राजील में कंपनी ने इस बाइक के साथ यही इंजन दिया है जिसे वहां के मार्केट में डॉमिनार 200 नाम से बेचा जाता है. भारत में बिकने वाली NS200 की तर्ज पर बाइक के साथ 33 मिमी यूएसडी फोर्क दिए गए हैं. इसके अलावा 2023 बजाज पल्सर NS200 को डुअल-चैनल एबीएस भी मिलने वाला है.

End Of Feed