Bajaj की पहली CNG बाइक 18 जून को भारत में होगी लॉन्च, मिलेगा जोरदार माइलेज

Bajaj First CNG Bike Launch Date: बजाज ने भारत में नई और अपनी सबसे दमदार बाइक पल्सर एनएस400जेड लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसी इवेंट में अपनी पहली सीएनजी बाइक के लॉन्च की तारीख का खुलासा भी कर दिया है। बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने इस तारीख की पुष्टि की है।

Bajaj First CNG Bike Launch Date

18 जून को बजाज की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च की जाएगी।

मुख्य बातें
  • बजाज सीएनजी बाइक के लॉन्च की तारीख
  • 18 जून को लॉन्च की जाएगी मोटरसाइकिल
  • आज ही लॉन्च हुई है सबसे दमदार पल्सर

Bajaj First CNG Bike Launch Date: बजाज ने अपनी नई और सबसे दमदार पल्सर एनएस400जेड भारत में लॉन्च कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने ये जानकारी भी दे दी है कि 18 जून को बजाज की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च की जाएगी। पेट्रोल डीजल से चलने वाली कारों के मुकाबले बजाज सीएनजी बाइक ज्यादा माइलेज देगी और बहुत किफायती होगी। कंपनी ने अब तक इस नई मोटरसाइकिल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि बजाज की सबसे किफायती 100 से 125 सीसी बाइक के साथ कंपनी सीएनजी सेटअप दे सकती है।

क्या बोले राजीव बजाज

बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने मीडिया से बातचीत के दौरान जानकारी दी है कि 18 जून 2024 को पहली बजाज सीएनजी बाइक भारत में लॉन्च की जाएगी। भारतीय मार्केट में इस सीएनजी मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है और ये देश की पहली फैक्ट्री फिटेड सीएनजी बाइक होगी। हालांकि भारत में कई ऐसे विकल्प मौजूद हैं जहां बाइक को आफ्टरमार्केट सीएनजी में बदला जा सकता है। सीएनजी का मतलब कंप्रेस्ड नेचुरल गैस होता है जिसका उपयोग अब तक बसों और कारों में होता आ रहा था, लेकिन अब बाइक में भी इसका इस्तेमाल होगा।

सबसे दमदार पल्सर लॉन्च

बजाज ऑटो ने भारत में अपनी अब तक की सबसे दमदार पल्सर एनएस400जेड लॉन्च कर दी है जिसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 1.85 लाख रुपये है। कंपनी ने 5,000 रुपये टोकन के साथ इस नई मोटरसाइकिल की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। लुक और लुक में नई बजाज पल्सर एनएस400जेड बाकी पल्सर रेंज वाली स्टाइल और डिजाइल पर ही आधारित है। कंपनी ने नई बाइक को 373 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो बजाज डॉमिनार से लिया गया है। ये बाइक 40 एचपी ताकत और 35 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

ये भी पढ़ें : Royal Enfield की ये बाइक नहीं पियेगी बूंद भर पेट्रोल, जल्द भारत में होगी लॉन्च

154 किमी/घंटा टॉप स्पीड

बजाज ऑटो का दावा है कि सबसे दमदार पल्सर की टॉप स्पीड 154 किमी/घंटा है। कंपनी ने इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है जो स्लिप और असिस्ट क्लच से लोडेड हैं। बाइक के अगले हिस्से में सुनहरे 43 मिमी यूएसडी फोर्क दिए गए हैं, वहीं पिछले हिस्से में प्रीलोड अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिले हैं। ब्रेकिंग की बात करें तो बाइक के अगले पहिये में 320 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है जो 4 पिस्टन कैपिलर से लैस है, वहीं पिछले पहिये में 230 मिमी डिस्क ब्रेक मिला है।

मिली फीचर्स की भरमार

नई बजाज पल्सर एनएस400जेड को सेंट्रल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, चार राइडिंग मोड्स, 3 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, स्विचेबल डुअल चैनल एबीएस, एलसीडी डैशबोर्ड, नेविगेशन डेटा, म्यूजिक प्लेबैक और कई अन्य फीचर्स मिले हैं। चार रंगों में ये बाइक पेश की गई है। कंपनी ने अब तक ये जानकारी नहीं दी है कि कब तक बाइक की इंट्रोडक्टरी यानी खास कीमत उपलब्ध कराई जा रही है। बता दें कि कंपनियां अपने कुछ ग्राहकों को खास कीमत का फायदा देती है जिसे इंट्रोडक्टरी कीमत कहा जाता है। कंपनी जून 2024 से इसकी डिलीवरी ग्राहकों को देना शुरू कर देगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited