4 दिन बाद भारत में लॉन्च हेगी नई Bajaj Pulsar N125, जोरदार मुकाबला करेगी बाइक
Bajaj Pulsar N125 Launch Date: बजाज 19 अक्टूबर को देश में नई पल्सर एन125 बाइक लॉन्च करने वाली है जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये बिल्कुल नई बाइक होगी जो 125 सीसी के बिल्कुल नए इंजन से लैस होगी। ये एक किफायती मोटरसाइकिल होगी जिसके साथ संभवतः 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।
भारत में ये एक पॉपुलर सेगमेंट है और इस बाइक का मुकाबला तगड़ा होगा।
- बजाज ला रही नई पल्सर एन125
- 19 अक्टूबर को देश में लॉन्च होगी
- सेगमेंट में तगड़ा मुकाबला करेगी
Bajaj Pulsar N125 Launch Date: बजाज ऑटो बहुत जल्द भारतीय मार्केट में नई पल्सर लॉन्च करने वाली है जो त्योहारी सीजन में कंपनी की बिक्री निश्चित तौर पर बढ़ाने वाली है। जानकारी के मुताबिक बजाज 19 अक्टूबर को देश में नई पल्सर एन125 बाइक लॉन्च करने वाली है जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये बिल्कुल नई बाइक होगी जो 125 सीसी के बिल्कुल नए इंजन से लैस होगी। ये एक किफायती मोटरसाइकिल होगी जिसके साथ संभवतः 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। भारत में ये एक पॉपुलर सेगमेंट है और इस बाइक का मुकाबला तगड़ा होगा।
टेस्ट मॉडल में क्या-क्या दिखा
बजाज ऑटो की नई पल्सर एन125 मोटरसाइकिल इस ब्रांड की बाकी बाइक्स के मुकाबले कुछ दुबली-पतली रूपरेखा वाली होगी। इसे आकर्षक और पैना लुक दिया गया है, स्टाइल और डिजाइन के मामले में ये बाइक बहुत कुछ अपनी दमदार कजिन पल्सर एनएस400जेड जैसी होगी। खासतौर पर इस बाइक को मिले जेड आकार के डीआरएल। इसके अलावा अगले और पिछले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेंगे। इसके साथ जाने-पहचाने अलॉय व्हील्स मिलेंगे, वहीं सिर्फ अगले हिस्से में डिस्क ब्रेक मिलेगा।
ये भी पढ़ें : 95,000 से भी कम कीमत पर लॉन्च हुई Royal Enfield Classic 500, जानें कैसे है संभव
कितनी दमदार होगी बाइक
बजाज पल्सर एन125 के साथ पूरी तरह एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाला है। ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है और इसके चलते कॉल/एसएमएस, नोटिफिकेशन अलर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और ऐसे कई अन्य फीचर्स भी नई किफायती पल्सर को मिल सकते हैं। इसके साथ 125 सीसी का इंजन मिलेगा जो खासतौर पर मुकाबले के हिसाब से तैयार किया गया है। इसका मुकाबला सेगमेंट में हीरो एक्सट्रीम 125आर और टीवीएस रेडर 125 जैसी बाइक्स से होने वाला है। ऐसे में अगर आप एक सस्ती स्पोर्टी मोटरसाइकिल की तलाश में हैं तो ये जोरदार विकल्प होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
TVS King EV Max भारत में हुआ लॉन्च, 3 लाख से भी कम रखी गई कीमत
Tata Motors जल्द लाएगी हाइड्रोजन से चलने वाले ट्रक, इन रास्तों पर दिखाई देंगे
2025 Honda Livo बाइक भारत में हुई लॉन्च, 83,000 रुपये में मिलेगी पैसा वसूल डील
2025 Hero Xoom 125 स्कूटर ऑटो एक्सपो में हुआ लॉन्च, 87,000 रुपये से कम कीमत
Skoda ने Auto Expo 2025 में हटाया नई Elroq EV से पर्दा, भारत में इन कारों से लेगी पंगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited