4 दिन बाद भारत में लॉन्च हेगी नई Bajaj Pulsar N125, जोरदार मुकाबला करेगी बाइक

Bajaj Pulsar N125 Launch Date: बजाज 19 अक्टूबर को देश में नई पल्सर एन125 बाइक लॉन्च करने वाली है जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये बिल्कुल नई बाइक होगी जो 125 सीसी के बिल्कुल नए इंजन से लैस होगी। ये एक किफायती मोटरसाइकिल होगी जिसके साथ संभवतः 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।

भारत में ये एक पॉपुलर सेगमेंट है और इस बाइक का मुकाबला तगड़ा होगा

मुख्य बातें
  • बजाज ला रही नई पल्सर एन125
  • 19 अक्टूबर को देश में लॉन्च होगी
  • सेगमेंट में तगड़ा मुकाबला करेगी

Bajaj Pulsar N125 Launch Date: बजाज ऑटो बहुत जल्द भारतीय मार्केट में नई पल्सर लॉन्च करने वाली है जो त्योहारी सीजन में कंपनी की बिक्री निश्चित तौर पर बढ़ाने वाली है। जानकारी के मुताबिक बजाज 19 अक्टूबर को देश में नई पल्सर एन125 बाइक लॉन्च करने वाली है जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये बिल्कुल नई बाइक होगी जो 125 सीसी के बिल्कुल नए इंजन से लैस होगी। ये एक किफायती मोटरसाइकिल होगी जिसके साथ संभवतः 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। भारत में ये एक पॉपुलर सेगमेंट है और इस बाइक का मुकाबला तगड़ा होगा।

टेस्ट मॉडल में क्या-क्या दिखा

बजाज ऑटो की नई पल्सर एन125 मोटरसाइकिल इस ब्रांड की बाकी बाइक्स के मुकाबले कुछ दुबली-पतली रूपरेखा वाली होगी। इसे आकर्षक और पैना लुक दिया गया है, स्टाइल और डिजाइन के मामले में ये बाइक बहुत कुछ अपनी दमदार कजिन पल्सर एनएस400जेड जैसी होगी। खासतौर पर इस बाइक को मिले जेड आकार के डीआरएल। इसके अलावा अगले और पिछले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेंगे। इसके साथ जाने-पहचाने अलॉय व्हील्स मिलेंगे, वहीं सिर्फ अगले हिस्से में डिस्क ब्रेक मिलेगा।

End Of Feed