Bajaj Auto कर रही है इस विदेशी बाइक्स का भारत में उत्पादन, जानें क्या है मामला

Bajaj Auto और Triumph Motorcycle की साझेदारी को अब काफी समय हो गया है और इन दोनों ने मिलकर दो नई बाइक्स बनाई हैं। इन दोनों बाइक्स से पर्दा हटा लिया गया है और इनका उत्पादन बजाज कर रही है।

Bajaj Triumph Partnership

दिलचस्प बात ये है कि भारत में ट्रायम्फ की नई बाइक्स का उत्पादन बजाज ऑटो कर रही है।

मुख्य बातें
  • बजाज और ट्रायम्फ की साझेदारी
  • बजाज बना रही ट्रायम्फ की बाइक्स
  • हाल में पेश की 2 नई मोटरसाइकिल

Bajaj Triumph Partnership: विदेशी मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायम्फ ने भारत में अपनी बिक्री और रीच बढ़ाने के लिए देश की टू-व्हीलर निर्माता बजाज ऑटो से हाथ मिलाया है। ये दोनों कंपनियां मिलकर भारतीय बाजार के लिए सस्ती बाइक्स बनाने लगी हैं। इसके अलावा बजाज ऑटो ने विदेशी मार्केट में अपने पैर जमाने के लिए भी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल का मदद लेना शुरू किया है। दिलचस्प बात ये है कि भारत में ट्रायम्फ की नई बाइक्स का उत्पादन बजाज ऑटो कर रही है। इनका मुकाबला रॉयल एनफील्ड से होने वाला है।

रॉयल एनफील्ड से टक्कर लेंगी बाइक्स

ट्रायम्फ ने हाल में भारत में रॉयल एनफील्ड का मुकाबला करने के लिए 2 नई मोटरसाइकिल से पर्दा हटाया है। ट्रायम्फ स्ट्रीट 400 और स्क्रैंबलर 400 एक्स ग्लोबल मार्केट में पेश की गई हैं और 5 जुलाई को ये दोनों भारत में लॉन्च की जाएंगी। दिलचस्प बात ये है कि बजाज ऑटो ने इनका उत्पादन किया है। ट्रायम्फ इंडिया ने कहा है कि 2,000 रुपये टोकन के साथ इन बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी गई है और 7 जुलाई से ग्राहकों को डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी। स्टाइल और डिजाइन के मामले में दोनों जोरदार बाइक्स हैं जिसके साथ दमदार इंजन भी मिला है।

ये भी पढ़ें : 2023 Honda Unicorn भारत में की गई लॉन्च, बड़े बदलावों के साथ मार्केट में उतरी

कितनी दमदार हैं दोनों बाइक्स?

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने इन दोनों बाइक्स को नया 398.15 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। ये इंजन 8,000 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी ताकत और 6,500 आरपीएम पर 37.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है और ये स्लिपर-एंड-असिस्ट क्लच के साथ आता है। इसके अलावा अलग-अलग मॉडल्स के हिसाब से दोनों बाइक्स को अलग ट्यूनिंग में पेश किया गया है। दोनों बाइक्स में आगे 43 मिमी यूएसडी फोर्क्स और पीछे अडजस्टेबल गैस चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।

जोरदार फीचर्स से लैस बाइक्स

दोनों मोटरसाइकिल को ट्रायम्फ ने एलसीडी स्क्रीन वाला नया स्पीडोमीटर दिया है। यहां एलईडी लाइटिंग, डुअल-चैनल एबीएस, राइड बाय वायर, इम्मोबलाइजर और बंद होने वाला ट्रैक्शन कंट्रोल मिला है। इसके अलावा ट्रायम्फ स्क्रैंबलर 400 एक्स के साथ कंपनी ने बंद हो सकते वाला एबीएस भी दिया है। दोनों बाइक्स को अलग व्हील्स दिए गए हैं जिनमें स्ट्रीट 400 के साथ 17 इंच के पहिये मिले हैं, वहीं स्क्रैंबलर 400 एक्स के अगले हिस्से में 19-इंच और पिछले पहिये में 17-इंच के व्हील्स दिए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited