Bajaj Auto कर रही है इस विदेशी बाइक्स का भारत में उत्पादन, जानें क्या है मामला

Bajaj Auto और Triumph Motorcycle की साझेदारी को अब काफी समय हो गया है और इन दोनों ने मिलकर दो नई बाइक्स बनाई हैं। इन दोनों बाइक्स से पर्दा हटा लिया गया है और इनका उत्पादन बजाज कर रही है।

दिलचस् बा ि भार मे ट्रायम् बाइक् उत्पाद बजा ऑट रह

मुख्य बातें
  • बजाज और ट्रायम्फ की साझेदारी
  • बजाज बना रही ट्रायम्फ की बाइक्स
  • हाल में पेश की 2 नई मोटरसाइकिल

Bajaj Triumph Partnership: विदेशी मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायम्फ ने भारत में अपनी बिक्री और रीच बढ़ाने के लिए देश की टू-व्हीलर निर्माता बजाज ऑटो से हाथ मिलाया है। ये दोनों कंपनियां मिलकर भारतीय बाजार के लिए सस्ती बाइक्स बनाने लगी हैं। इसके अलावा बजाज ऑटो ने विदेशी मार्केट में अपने पैर जमाने के लिए भी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल का मदद लेना शुरू किया है। दिलचस्प बात ये है कि भारत में ट्रायम्फ की नई बाइक्स का उत्पादन बजाज ऑटो कर रही है। इनका मुकाबला रॉयल एनफील्ड से होने वाला है।

संबंधित खबरें

रॉयल एनफील्ड से टक्कर लेंगी बाइक्स

संबंधित खबरें

ट्रायम्फ ने हाल में भारत में रॉयल एनफील्ड का मुकाबला करने के लिए 2 नई मोटरसाइकिल से पर्दा हटाया है। ट्रायम्फ स्ट्रीट 400 और स्क्रैंबलर 400 एक्स ग्लोबल मार्केट में पेश की गई हैं और 5 जुलाई को ये दोनों भारत में लॉन्च की जाएंगी। दिलचस्प बात ये है कि बजाज ऑटो ने इनका उत्पादन किया है। ट्रायम्फ इंडिया ने कहा है कि 2,000 रुपये टोकन के साथ इन बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी गई है और 7 जुलाई से ग्राहकों को डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी। स्टाइल और डिजाइन के मामले में दोनों जोरदार बाइक्स हैं जिसके साथ दमदार इंजन भी मिला है।

संबंधित खबरें
End Of Feed