Bajaj Chetak: आ गया चेतक स्पेशल एडिशन, जानिए कीमत और धाकड़ फीचर्स, अमेजन से भी खरीद सकते हैं
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को काफी पसंद किया जाने लगा है और बजाज चेतक भी ऐसा ही एक स्कूटर है जो भारत में काफी पॉपुलर है। हाल ही में बजाज ने चेतक के स्पेशल एडिशन मॉडल, बजाज चेतक 3201, को लॉन्च कर दिया है और यह स्पेशल एडिशन 5 अगस्त से अमेजन पर खरीदा जा सकता है। आइये आपको इस स्कूटर के खास फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में बताते हैं।
आ गया चेतक का स्पेशल एडिशन मॉडल, जान लीजिये कीमत और धाकड़ फीचर्स, अमेजन से भी खरीद सकते हैं
Bajaj Chetak: बजाज चेतक, भारत में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है। हाल ही में बजाज ने चेतक का नया स्पेशल वेरिएंट मॉडल लॉन्च किया है, जिसका नाम बजाज चेतक 3201 है। इस मॉडल की शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपये रखी गई है और यह स्पेशल वेरिएंट स्टैण्डर्ड बजाज चेतक स्कूटर्स के टॉप मॉडल पर आधारित है। इस स्पेशल एडिशन को कुछ समय तक ही 1.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा गया और स्पेशल लॉन्च पीरियड खत्म होने के बाद यह स्कूटर 1.40 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बिकेगा।
अमेजन पर बिकेगा
बजाज चेतक का ये स्पेशल एडिशन स्कूटर 5 अगस्त से अमेजन पर बिकेगा और कस्टमर्स चाहें तो इसे वहां से भी खरीद सकते हैं। चेतक के इस स्पेशल एडिशन में स्कूटर के साइड पैनल्स पर चेतक लिखा हुआ है। यह स्पेशल एडिशन स्कूटर सिर्फ एक ही कलर, ब्रुकलिन ब्लैक, में उपलब्ध होगा। साथ ही स्कूटर में स्क्फ प्लेट्स भी हैं और इसकी सीट ड्यूल टोन में सिली गई एक सीट है जो देखने में काफी कम्फर्टेबल लगती है। इन बदलावों के साथ ही लुक्स के मामले में यह बहुत हद तक बजाज चेतक जैसा ही दिखता है।
धांसू फीचर्स से लैस
बजाज चेतक 3201 में आपको TFT डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इस क्लस्टर के साथ आप टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं। इस स्कूटर में हिल-होल्ड कंट्रोल स्पोर्ट राइड मोड भी मौजूद हैं। हालांकि स्कूटर के इस स्पेशल एडिशन में भी आपको 3.2 kWh क्षमता वाली बैटरी ही मिलती है लेकिन बजाज का दावा है कि यह स्टैण्डर्ड बजाज चेतक स्कूटर की 127 किलोमीटर की बजाय 136 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Skoda Kylaq को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, बच्चों और वयस्कों के लिए सेफ है SUV
Free में कैसे घूम सकते हैं Auto Expo 2025, ऐसे मिलेगा शानदार गाड़ियां देखने का मौका
Toyota Innova Crysta खरीदना हुआ और महंगा, कंपनी ने इतनी बढ़ा दी MPV की कीमत
ग्राहकों की चहेती Tata Punch की बिक्री 5 लाख पार, अंतिम 6 महीने में बिक गईं 1 लाख यूनिट
10 में से 6 लोग खरीदना चाहते हैं इलेक्ट्रिक कार, बस ये वजह बनी हुई है अड़चन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited