Bajaj Chetak: आ गया चेतक स्पेशल एडिशन, जानिए कीमत और धाकड़ फीचर्स, अमेजन से भी खरीद सकते हैं

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को काफी पसंद किया जाने लगा है और बजाज चेतक भी ऐसा ही एक स्कूटर है जो भारत में काफी पॉपुलर है। हाल ही में बजाज ने चेतक के स्पेशल एडिशन मॉडल, बजाज चेतक 3201, को लॉन्च कर दिया है और यह स्पेशल एडिशन 5 अगस्त से अमेजन पर खरीदा जा सकता है। आइये आपको इस स्कूटर के खास फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में बताते हैं।

आ गया चेतक का स्पेशल एडिशन मॉडल, जान लीजिये कीमत और धाकड़ फीचर्स, अमेजन से भी खरीद सकते हैं

Bajaj Chetak: बजाज चेतक, भारत में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है। हाल ही में बजाज ने चेतक का नया स्पेशल वेरिएंट मॉडल लॉन्च किया है, जिसका नाम बजाज चेतक 3201 है। इस मॉडल की शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपये रखी गई है और यह स्पेशल वेरिएंट स्टैण्डर्ड बजाज चेतक स्कूटर्स के टॉप मॉडल पर आधारित है। इस स्पेशल एडिशन को कुछ समय तक ही 1.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा गया और स्पेशल लॉन्च पीरियड खत्म होने के बाद यह स्कूटर 1.40 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बिकेगा।

अमेजन पर बिकेगा

बजाज चेतक का ये स्पेशल एडिशन स्कूटर 5 अगस्त से अमेजन पर बिकेगा और कस्टमर्स चाहें तो इसे वहां से भी खरीद सकते हैं। चेतक के इस स्पेशल एडिशन में स्कूटर के साइड पैनल्स पर चेतक लिखा हुआ है। यह स्पेशल एडिशन स्कूटर सिर्फ एक ही कलर, ब्रुकलिन ब्लैक, में उपलब्ध होगा। साथ ही स्कूटर में स्क्फ प्लेट्स भी हैं और इसकी सीट ड्यूल टोन में सिली गई एक सीट है जो देखने में काफी कम्फर्टेबल लगती है। इन बदलावों के साथ ही लुक्स के मामले में यह बहुत हद तक बजाज चेतक जैसा ही दिखता है।

End Of Feed