Bajaj Chetak: अब इलेक्ट्रिक अवतार में लोगों का पसंदीदा बन रहा बजाज चेतक, एक महीने में 20,000 पार पहुंची बुकिंग

लगभग 34 सालों तक बजाज चेतक ने भारतीय लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया था। लेकिन 2006 में कंपनी ने पेट्रोल से चलने वाले चेतक स्कूटर को बनाना बंद कर दिया था। इसके बाद 2019 में इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ते आकर्षण को देखते हुए कंपनी ने इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में लोगों के सामने पेश किया था। अब चेतक के इलेक्ट्रिक अवतार ने भी कमाल दिखाना शुरू कर दिया है।

Bajaj Chetak

अब इलेक्ट्रिक अवतार में लोगों का पसंदीदा बन रहा बजाज चेतक, एक महीने में 20,000 पार पहुंची बुकिंग

Bajaj Chetak: जानी मानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने 1972 में पेट्रोल से चलने वाला चेतक स्कूटर लॉन्च किया था। लॉन्च होने के बाद अगले 34 सालों तक यह स्कूटर लोगों को जमकर अपनी तरफ आकर्षित करने लगा और लगभग सभी घरों में एक चेतक स्कूटर जरूर पाया जाता था। 2006 में कंपनी ने पेट्रोल से चलने वाले चेतक को बनाना बंद कर दिया। इसके बाद साल 2019 में इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ते हुए आकर्षण को देखते हुए कंपनी ने चेतक को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया और अब इलेक्ट्रिक चेतक ने भी कमाल दिखाना शुरू कर दिया है।

हासिल किया ये मुकाम
हाल ही में जानकारी साझा करते हुए बजाज ने बताया कि कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक ने नई उपलब्धि प्राप्त की है। एक ही महीने में कंपनी को चेतक की 20,000 से ज्यादा बुकिंग प्राप्त हुई हैं। इससे पता चलता है कि इलेक्ट्रिक अवतार में भी चेतक लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बजाज चेतक की शुरुआती कीमत 95,998 रुपये है। हाल ही में कंपनी ने बजाज चेतक 2901 सीरीज को भी लॉन्च किया था और इसे भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

इस तरह मिली नई उपलब्धि

बजाज का कहना है कि कंपनी के सेल्स नेटवर्क में हुई बढ़ोत्तरी और टियर 2 शहरों में चेतक एक्सपीरियंस सेंटर स्थापित करने के बदौलत चेतक कि बिक्री में यह इजाफा देखने को मिला है। इसके साथ ही बजाज द्वारा लॉन्च की गई चेतक की नई 2901 सीरीज को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस वजह से भी स्कूटर की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited