Bajaj Chetak: बजाज लेकर आ रहा नया चेतक स्कूटर, बेहतर बूटस्पेस समेत मिल सकते हैं ये फीचर्स

भारतीय दोपहिया वाहन मार्केट फिलहाल तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तरफ दौड़ रही है। बजाज चेतक (Bajaj Chetak) भारत में मौजूद सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है। अब खबर आ रही है कि जल्द ही बजाज, नया चेतक स्कूटर (New Bajaj Chetak) लेकर आने वाला है। नए बजाज चेतक में आपको क्या कुछ खास मिलेगा और इसकी कीमत कितनी हो सकती है? यहां ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब देने की कोशिश की गई है।

बजाज लेकर आ रहा नया चेतक स्कूटर

New Bajaj Chetak: भारत दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन मार्केट है। फिलहाल यह मार्केट तेजी से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की तरफ बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों में भी फिलहाल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को भारत में काफी पॉपुलैरिटी मिल चुकी है। बजाज चेतक (Bajaj Chetak) भी ऐसा ही एक स्कूटर है जो भारतीय लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ है। अब बजाज नया चेतक स्कूटर (New Bajaj Chetak) लेकर आने की तैयारी कर रही है। नए बजाज चेतक में नई चेसिस भी देखने को मिल सकती है। आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि नए चेतक में आपको क्या कुछ खास मिल सकता है।

बेहतर बूटस्पेस

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि नया चेतक स्कूटर नई चेसिस के साथ आएगा। हालांकि स्कूटर का डिजाइन कमोबेश पिछले मॉडल जैसा ही रहेगा लेकिन नई चेसिस में चेतक की बैटरी फ्लोरबोर्ड यानी पैर रखने वाली जगह के नीचे प्लेस की जाएगी। इसकी वजह से नए बजाज चेतक में आपको बेहतर बूटस्पेस देखने को मिल सकता है। साथ ही स्कूटर में आपको बड़ी बैटरी भी देखने को मिल सकती है।

End Of Feed