Bajaj Bruzer: दुनिया की पहली CNG बाइक जल्द होगी लॉन्च, बजाज ने जारी किया टीजर

बजाज 5 जुलाई को दुनिया की पहली CNG बाइक को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले आज कंपनी ने बाइक का एक टीजर वीडियो भी जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि बजाज की इस बाइक का नाम ब्रूजर होगा। आइये जानते हैं कि कंपनी द्वारा जारी किये गए टीजर वीडियो में बाइक से संबंधित क्या खास जानकारी देखने को मिली है।

दुनिया की पहली CNG बाइक जल्द होगी लॉन्च, बजाज ने जारी किया टीजर

Bajaj Bruzer CNG Bike: इस साल की शुरुआत से ही दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज एक के बाद एक कई बड़े और जरूरी लॉन्च कर चुकी है। फिलहाल लोग काफी बेसब्री से बजाज की CNG बाइक का इंतजार कर रहे हैं। यह दुनिया की पहली CNG बाइक होगी और रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक का नाम बजाज ब्रूजर (Bajaj Bruzer) होगा। हाल ही में कंपनी ने अपनी CNG बाइक का नया टीजर जारी किया है। बजाज द्वारा इस बाइक को 2 दिन बाद 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। आइये जानते हैं कि इस बाइक में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है और टीजर में बाइक से संबंधित क्या जरूरी जानकारी सामने आई है?

बजाज ब्रूजर में क्या है खास?

बजाज ब्रूजर देश में बाइक्स के भविष्य को पूरी तरह बदल सकती है। जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया कि यह दुनिया की पहली CNG बाइक होगी। इको-फ्रेंडली होने के साथ-साथ यह बाइक रोजाना यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकती है। हालांकि अभी बाइक की तकनीकी जानकारी को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार बजाज की CNG बाइक में 110-125cc का इंजन देखने को मिल सकता है। टाइम्स नाउ के अनुसार इस बाइक की शुरुआती कीमत 90,000 रुपये हो सकती है।

End Of Feed