Bajaj Bruzer: पता चल ही गया कब आएगी बजाज की CNG बाइक, जान लीजिये क्या कुछ होगा खास

बजाज इस साल की शुरुआत से ही देश में एक के बाद एक शानदार बाइक्स लॉन्च कर रही है। लोग काफी समय से बजाज की CNG वाली बाइक के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। आखिरकार इस बाइक के लॉन्च होने की तारीख सामने आ चुकी है। आइये जानते हैं दुनिया की पहली CNG बाइक में क्या कुछ खास हो सकता है।

पता चल ही गया कब आएगी बजाज की CNG बाइक, जान लीजिये क्या कुछ होगा खास

Bajaj Bruzer Launch Date: इस साल की शुरुआत से ही बजाज कई शानदार लॉन्च कर चुकी है। काफी समय से लोग बेसब्री से बजाज की नई CNG बाइक के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में बाइक के लॉन्च को लेकर काफी जरूरी खबर सामने आ रही है। बजाज ने अपनी CNG बाइक को ब्रूजर नाम दिया है और यह बाइक 5 जुलाई को भारत में लॉन्च कर दी जायेगी। बजाज ब्रूजर दुनिया की पहली CNG बाइक होगी। आइये जानते हैं कि बजाज की इस CNG बाइक में क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।

इंजन (संभावित)110-150cc
लॉन्च की तारीख05 जुलाई 2024
फ्यूल टाइपपेट्रोल एवं CNG
फ्रेमक्रेडल
बजाज ब्रूजर का फ्रेम और सेगमेंट

रिपोर्ट्स के अन्सुआर बजाज ब्रूजर 110-150cc के सेगमेंट में पेश की जा सकती है। बात बाइक के फ्रेम की करें तो टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई बाइक को देखकर यह कहा जा सकता है कि इस बाइक में डबल क्रैडल फ्रेम देखने को मिलेगा और CNG टैंक सीट की लंबाई की दिशा में ही सीट के नीचे मौजूद होगा। बाइक के डिजाईन की बात करें तो इस बाइक में राउंड हेडलैंप, टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और आगे की तरफ डिस्क ब्रेक भी देखने को मिल सकता है। बाइक में आम बाइक्स के मुकाबले काफी लंबी सीट देखने को मिल सकती है।

End Of Feed