Bajaj Bruzer: पता चल ही गया कब आएगी बजाज की CNG बाइक, जान लीजिये क्या कुछ होगा खास
बजाज इस साल की शुरुआत से ही देश में एक के बाद एक शानदार बाइक्स लॉन्च कर रही है। लोग काफी समय से बजाज की CNG वाली बाइक के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। आखिरकार इस बाइक के लॉन्च होने की तारीख सामने आ चुकी है। आइये जानते हैं दुनिया की पहली CNG बाइक में क्या कुछ खास हो सकता है।
पता चल ही गया कब आएगी बजाज की CNG बाइक, जान लीजिये क्या कुछ होगा खास
Bajaj Bruzer Launch Date: इस साल की शुरुआत से ही बजाज कई शानदार लॉन्च कर चुकी है। काफी समय से लोग बेसब्री से बजाज की नई CNG बाइक के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में बाइक के लॉन्च को लेकर काफी जरूरी खबर सामने आ रही है। बजाज ने अपनी CNG बाइक को ब्रूजर नाम दिया है और यह बाइक 5 जुलाई को भारत में लॉन्च कर दी जायेगी। बजाज ब्रूजर दुनिया की पहली CNG बाइक होगी। आइये जानते हैं कि बजाज की इस CNG बाइक में क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।
इंजन (संभावित) | 110-150cc |
लॉन्च की तारीख | 05 जुलाई 2024 |
फ्यूल टाइप | पेट्रोल एवं CNG |
फ्रेम | क्रेडल |
रिपोर्ट्स के अन्सुआर बजाज ब्रूजर 110-150cc के सेगमेंट में पेश की जा सकती है। बात बाइक के फ्रेम की करें तो टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई बाइक को देखकर यह कहा जा सकता है कि इस बाइक में डबल क्रैडल फ्रेम देखने को मिलेगा और CNG टैंक सीट की लंबाई की दिशा में ही सीट के नीचे मौजूद होगा। बाइक के डिजाईन की बात करें तो इस बाइक में राउंड हेडलैंप, टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और आगे की तरफ डिस्क ब्रेक भी देखने को मिल सकता है। बाइक में आम बाइक्स के मुकाबले काफी लंबी सीट देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: Kia Carnival 2024: पहाड़ों में टेस्टिंग करती नजर आई कार्निवल 2024, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स
कैसा होगा बजाज ब्रूजर का इंजन
बजाज ब्रूजर में कौन सा इंजन मिलेगा यह तो अभी साफ़ नहीं है लेकिन CNG टैंक के हिसाब से इस इंजन को हलके से ढलाव के साथ बाइक में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो बाइक में 125cc का इंजन देखने को मिल सकता है। बाइक में एक छोटा पेट्रोल टैंक भी प्रदान किया जाएगा ताकि जरूरत पड़ने पर कस्टमर्स CNG के साथ-साथ पेट्रोल का इस्तेमाल कर पाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited