Bajaj CNG Bike: कैसी चल रही है बजाज CNG बाइक की बिक्री, अब तक बिक गई हैं इतनी बाइक्स
बजाज ने कुछ समय पहले ही दुनिया की पहली CNG बाइक को भारत में लॉन्च किया था। इस बाइक का नाम फ्रीडम 125 है। यह बाइक विशेष रूप से किफायती बाइक तलाशने वाले कस्टमर्स के लिए तैयार की गई थी। बाइक को लॉन्च हुए अब लगभग 3 महीने पूरे हो चुके हैं। आइये आपको बताते हैं कि अब तक बजाज भारत में कितनी CNG बाइक्स बेच चुकी है।
कैसी चल रही है बजाज CNG बाइक की बिक्री, अब तक बिक गई हैं इतनी बाइक्स
Bajaj CNG Bike: 5 जुलाई 2024 को बजाज ने एक बाइक लॉन्च कर इतिहास रच दिया था। यह बाइक कोई और नहीं बल्कि बजाज की CNG बाइक थी जिसका नाम फ्रीडम 125 है। यह बाइक दुनिया की पहली CNG बाइक है। भारत में इस बाइक को रोजाना बाइक इस्तेमाल करने वाले और किफायती बाइक्स तलाशने वाले कस्टमर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था। इस बाइक की शुरुआती कीमत 95,000 रूपए रखी गई है और यह बाइक जबरदस्त माइलेज प्रदान करती है। इस बाइक को लॉन्च हुए अब लगभग 3 महीने पूरे हो चुके हैं। आइये जानते हैं कि यह बाइक भारत में कैसा परफॉर्म कर रही है।
पहले सिर्फ दो राज्यों में
बजाज CNG बाइक को बिक्री के पहले महीने में सिर्फ दो राज्यों, गुजरात और महाराष्ट्र में पेश किया गया था। लेकिन पहले महीने के बाद बाइक को 77 अन्य शहरों में भी लॉन्च कर दिया गया। पहले इस बाइक की सिर्फ 272 यूनिट्स ही बनाई गई थीं। अगस्त के महीने में कंपनी ने 4000 से ज्यादा CNG बाइक्स बेचीं थीं। इसके बाद सितंबर के पहले सिर्फ 4 दिनों के दौरान ही बजाज की CNG बाइक के 600 से ज्यादा मॉडल बिक चुके थे। 3 महीनों में अभी तक इस बाइक की कुल 5000 से ज्यादा यूनिट्स बेचीं जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Hyundai Venue का नया E+ वेरिएंट हुआ लॉन्च, और कम कीमत पर मिलेगी इलेक्ट्रिक सनरूफ
बजाज फ्रीडम 125 के फीचर्स
बाइक का डिजाईन रेट्रो-कम्यूटर डिजाईन है और बाइक में आगे की तरफ गोल LED हेडलाइट है जो इसे काफी क्लासिक लुक देती है। बाइक की सीट काफी लंबी है और यह एक सिंगल पीस सीट है। बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। CNG टैंक बाइक की सीट के नीचे है और एक बार में इसमें 2 किलोग्राम CNG भरी जा सकती है। बाइक में काफी मस्कुलर फ्यूल टैंक भी देखने को मिलता है और एक स्विच की मदद से राइडर CNG या फिर पेट्रोल के ऑप्शन को चुन सकता है। यह बाइक एक बार फुल टैंक में 300 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
MG ने भारत में शोकेस की नई Cyberster EV, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार
Hyundai Creta EV ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च, हाइटेक फीचर्स से लोडेड Electric SUV
New Hero Xpulse 210 भारत में हुई लॉन्च, कम कीमत पर एडवेंचर बाइक का सपना पूरा करेगी
बिन पेट्रोल चलेगा ये Suzuki Access स्कूटर, फुल चार्ज में मिलेगी इतनी रेंज
Tata Harrier EV से हट गया पर्दा, ऑल व्हील ड्राइव समेत मिले ये धांसू फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited