Bajaj CNG Bike: कल लॉन्च होगी दुनिया की पहली CNG बाइक, फीचर्स को लेकर ये बातें हैं साफ

बजाज कल दुनिया की पहली CNG बाइक (Bajaj CNG Bike) को लॉन्च करने जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक का नाम ब्रूजर या फाइटर हो सकता है और यह एक रेट्रो-कम्यूटर बाइक होगी जिसे मुख्य रूप से रोजाना इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है। आइये जानते हैं बाइक के डिजाईन, इंजन, कीमत और फीचर्स को लेकर अभी तक हमें क्या पता है।

कल लॉन्च होगी दुनिया की पहली CNG बाइक, फीचर्स को लेकर ये बातें हैं साफ

Bajaj CNG Bike: बजाज कल दुनिया की पहली CNG बाइक को लॉन्च करने वाला है। लोग काफी लंबे समय से इस बाइक के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। CNG बाइक दोपहिया वाहन मार्केट के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकती है। CNG बाइक के रूप में लोगों को एक ज्यादा किफायती और इको-फ्रेंडली ऑप्शन मिलेगा जिससे दोपहिया वाहन मार्केट का भविष्य एक नई दिशा ले सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार दुनिया की पहली CNG बाइक का नाम ‘बजाज ब्रूजर’ (Bajaj CNG Bike) होगा। आइये जानते हैं कि दुनिया की पहली CNG बाइक में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है?

वेरिएंट और डिजाईन

बजाज की CNG बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है और इसीलिए इसके डिजाईन और पार्ट्स को लेकर बहुत सी जानकारी साफ हो चुकी है। साथ ही बजाज ने कल एक टीजर भी जारी किया था जिसके बाद से बाइक को लेकर और कुछ बातें भी साफ हुई हैं। बजाज की CNG बाइक (Bajaj CNG Bike) को दो वेरिएंट्स में भारत में पेश किया जाएगा। इसका डिजाईन रेट्रो-कम्यूटर होगा और बाइक में एक गोल LED हेडलाइट देखने को मिलेगी। इंडिकेटर LED नहीं हैं और यहां बल्ब का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही बाइक में एलॉय व्हील्स, सिंगल पीस एलॉय ग्रैब-रेल और एक लंबी सिंगल-पीस सीट देखने को मिल सकती है। दूसरी तरफ बाइक के दूसरे वेरिएंट में नकल गार्ड, रियर टायर हगर, फोर्क-स्लीव जैसे फैक्टर्स भी देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें:

इंजन और अन्य जरूरी फीचर्स

बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्प्नेशन सेटअप देखने को मिलेगा जबकि पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन ऑफर किया जाएगा। बाइक में आगे की तरफ डिस्क तो पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक ऑफर किया जा सकता है। CNG टैंक को बाइक की सीट के नीचे रखा गया है। बजाज की CNG बाइक (Bajaj CNG Bike) में CNG टैंक के साथ-साथ पेट्रोल टैंक भी ऑफर किया जाएगा और कंपनी द्वारा जारी किये गए टीजर में दिखाया गया है कि एक स्विच के माध्यम से राइडर CNG या पेट्रोल को चुन सकता है। बाइक में 125cc का इंजन ऑफर किया जा सकता है और परफॉरमेंस के मामले में यह 110cc पेट्रोल बाइक के इंजन के बराबर होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक की कीमत 80,000-90,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।

End Of Feed