Bajaj CNG Bike: अब इन शहरों में भी मिलेगी बजाज की CNG बाइक, स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा तोहफा

जानी मानी भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने पिछले महीने अपनी CNG बाइक, फ्रीडम 125 को भारत में लॉन्च किया था। यह दुनिया की पहली CNG फ्यूल आधारित बाइक है। लेकिन फिलहाल यह बाइक सिर्फ महाराष्ट्र और गुजरात में उपलब्ध है। अब जल्द ही इस बाइक को भारत के 77 शहरों में उपलब्ध करवाया जाएगा।

अब इन शहरों में भी मिलेगी बजाज की CNG बाइक, स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा तोहफा

Bajaj CNG Bike: जानी-मानी भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने पिछले महीने अपनी CNG बाइक फ्रीडम 125 को लॉन्च करके इतिहास रचा था। बजाज की यह बाइक दुनिया की पहली CNG बाइक है और किफायती वाहन की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए काफी महत्त्व रखती है। लेकिन फिलहाल यह बाइक सिर्फ महाराष्ट्र और गुजरात में ही उपलब्ध है जिसकी वजह से कस्टमर्स तक सही से पहुंच नहीं बना पाई है। लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बाइक को देश के 77 शहरों में उपलब्ध करवा दिया जाएगा जिससे इस बाइक तक कस्टमर्स की पहुंच बेहतर होगी।

इस शहरों में पहुंचेगी बजाज की CNG बाइक

फिलहाल बजाज ने सिर्फ यही जानकारी साझा की है कि 15 अगस्त तक इस बाइक को देश के 77 शहरों में उपलब्ध करवाया जाएगा। ये शहर कौन से होंगे इस संबंध में अभी बजाज ने कुछ भी जानकारी साझा नहीं की है और माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इन शहरों की लिस्ट साझा कर सकती है। ज्यादा से ज्यादा शहरों में बाइक के उपलब्ध होने से न सिर्फ कस्टमर्स को आसानी होगी बल्कि किफायती वाहन की इच्छा रखने वाले लोगों को बेहतर विकल्प भी मिलेगा।

End Of Feed