Bajaj CNG Bike: दुनिया की पहली CNG बाइक का नाम होगा Freedom 125, फाइनल टीजर में सामने आई ये जानकारी

कल बजाज द्वारा दुनिया की पहली CNG बाइक को लॉन्च किया जायेगा। लोग काफी लंबे समय से इस बाइक के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस बाइक का नाम ब्रूजर या फिर फाइटर रखा जाएगा लेकिन अब कार एंड बाइक के मुताबिक यह तय है कि बाइक का नाम ‘फ्रीडम 125 (Bajaj CNG Bike)’ होगा।

फाइनल टीजर में सामने आई ये जानकारी

Bajaj CNG Bike: कल दुनिया की पहली CNG बाइक (CNG Bike) बजाज द्वारा लॉन्च की जायेगी। लोग काफी लंबे समय से इस बाइक के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं और हाल ही में बजाज ने अपनी CNG बाइक (CNG Bike Bajaj) का फाइनल टीजर जारी किया है। पहले माना जा रहा था कि कंपनी अपनी CNG बाइक को फाइटर या फिर ब्रूजर नाम देगी लेकिन कार एंड बाइक ने लॉन्च से पहले बजाज की CNG बाइक का नाम पता कर लिया है और माना जा रहा है कि इस बाइक का नाम ‘फ्रीडम 125’ होगा। इसके साथ ही फाइनल टीजर में बहुत सी अन्य जरूरी जानकारी भी सामने आई है। आइये जानते हैं कि बजाज की CNG बाइक में हमें क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है?

नए टीजर में क्या आया सामने?

बजाज द्वारा रिलीज किये गए नए टीजर में बाइक के विभिन्न पार्ट्स की एक झलक दिखाई गई है। 15 सेकंड लंबे इस टीजर में CNG बाइक (CNG Bikes) के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्यूल टैंक और CNG टैंक की झलक भी दिखाई गई है। इसके साथ ही फाइनल टीजर में बाइक कि गोल हेडलाइट भी दिखाई गई है। फाइनल टीजर के अनुसार बाइक में गोल LED हेडलाइट होगी और इसमें दो तरफ LED DRL भी होगी।

End Of Feed