3 वेरिएंट्स में मिलेगी दुनिया की पहली CNG बाइक, जानिए किस मॉडल में क्या होगा खास

भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने हाल ही में दुनिया की पहली CNG बाइक फ्रीडम 125 को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में यह बाइक तीन वेरिएंट्स में मिलेगी और एक बार फुल टैंक (CNG+Petrol) में यह बाइक 330 किलोमीटर तक कि रेंज प्रदान करेगी। आइये जानते हैं कि बाइक के किस वेरिएंट में आपको क्या खास मिलता है।

Bajaj Freedom 125

3 वेरिएंट्स में मिलेगी दुनिया की पहली CNG बाइक, जानिए किस वेरिएंट में क्या होगा खास

Bajaj Freedom 125 Variants: भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने हाल ही में दुनिया की पहली CNG बाइक, बजाज फ्रीडम 125 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक CNG के साथ-साथ पेट्रोल पर भी चलाई जा सकती है और राइडर केवल एक स्विच की मदद से CNG या फिर पेट्रोल में से किसी एक को चुन सकता है। इस बाइक में 2 लीटर का छोटा सा फ्यूल टैंक और 2 किलोग्राम की क्षमता वाला CNG टैंक भी दिया गया है। भारत में इस बाइक को 3 वेरिएंट में बेचा जाएगा। ऐसे में अगर आप भी इस बाइक को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको जान लेना चाहिए कि किस वेरिएंट में आपको क्या खास मिलता है?

किस वेरिएंट में क्या मिलेगा?

बाइक के तीनों वेरिएंट्स में 125cc क्षमता वाले इंजन का इस्तेमाल हुआ है और साथ ही तींनों वेरिएंट्स की रेंज भी एक बराबर है। इनके अलावा बाइक के तीनों वेरिएंट्स में डिजाईन भी बहुत हद तक एक जैसा ही है। इन तीनों फैक्टर्स के अलावा बाइक के तीनों वेरिएंट्स में आपको ये अलग-अलग फीचर्स ऑफर किये जाते हैं।

बजाज फ्रीडम 125: ड्रम (बेस वेरिएंट)

कीमत 95,000 रुपये
लाइट्सहेलोजन
ब्रेकिंगड्रम ब्रेक सेटअप
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टरLCD स्क्रीन बिना किसी कनेक्टिविटी
बैली पैनमेटल शीट
टैंकबिना कवर फ्लैप
यह भी पढ़ें: भारत आ रही है वॉल्वो की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार, एक चार्ज में 400km करेगी पार

बजाज फ्रीडम 125: ड्रम LED (मिड वेरिएंट)

कीमत1.05 लाख रुपये
लाइट्सLED लाइट्स
ब्रेकिंगड्रम ब्रेक सेटअप
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टरLCD स्क्रीन बिना कनेक्टिविटी
बैली पैनप्लास्टिक+स्टील
टैंककवर फ्लैप के साथ
बजाज फ्रीडम 125: डिस्क LED

कीमत1.10 लाख रुपये
लाइट्सLED लाइट्स
ब्रेकिंगडिस्क ब्रेक
बैली पैनप्लास्टिक+स्टील मेटल
टैंककवर फ्लैप के साथ
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टरLCD स्क्रीन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited