Bajaj Pulsar N250: बजाज ने भारत में लॉन्च की सबसे दमदार पल्सर, रफ्तार के शौकीनों की लगी लॉटरी

Bajaj launched new and most powerful pulsar, Pulsar N 250 Today. It Features USD Forks In Front and mono shock suspension for the rear. The features also include ABS, Traction Control System, Digital Console etc. बजाज ने आज अपनी पल्सर सीरीज की सबसे पावरफुल बाइक, पल्सर N 250 को लॉन्च कर दिया है। पिछले काफी लंबे समय से लोग इस बाइक का इंतजार कर रहे हैं। आइये जानते हैं इस बाइक में आपको क्या खास फीचर्स देखने को मिलते हैं और इसकी कीमत क्या रखी गई है।

बजाज ने लॉन्च की सबसे पावरफुल पल्सर

Bajaj Pulsar N250: कुछ बाइक्स ऐसी होती हैं जो लोगों की इतना पसंदीदा बन जाती हैं कि सालों-साल लोग उनके नए मॉडल लॉन्च होने का इंतजार करते हैं। भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज की पल्सर सीरीज भी ऐसी ही बाइक्स की सीरीज है। भारत में पल्सर बाइक्स को लोग काफी पसंद करते हैं। बजाज ने अपनी नई बाइक, Bajaj Pulsar N250 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में आपको USD फोर्क सस्पेंशन, ABS, ट्रैक्शन कण्ट्रोल जैसे बहुत से एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। आइये आपको इस बाइक के खास फीचर्स के बारे में बताते हैं। साथ ही यह भी बताते हैं कि इन फीचर्स के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे?

कितनी पावरफुल है नई पल्सर?बजाज पल्सर का यह सबसे पावरफुल अवतार है। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि सबसे पावरफुल पल्सर आखिर कितनी ताकत जनरेट करती है? नई पल्सर N 250 में आपको 249 CC का इंजन मिलता है, जो 24.1 BHP की ताकत जनरेट कर सकता है। पल्सर N 250 का वजन 162 किलोग्राम है और इस बाइक में आपको 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाइक आपको 44 किलोमीटर प्रतिलीटर जितना माइलेज दे सकती है।

कीमत और अन्य फीचर्सनई बजाज पल्सर N 250 की शुरुआती कीमत 1,50,829 रुपये है। यह पहली पल्सर है जिसमें आपको विभिन्न ABS मोड भी देखने को मिलते हैं और इन मोड्स की मदद से आप बाइक को ज्यादा बेहतर तरीके से हैंडल कर सकते हैं। बाइक के फ्रंट में आपको USD फॉर्क्स देखने को मिलते हैं जबकि पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। बाइक में आपको ब्लूटूथ वाला डिजिटल कंसोल मिलता है और साथ ही टर्न बाय टर्न नैविगेशन का फीचर भी दिया गया है, जिससे आप अपनी राइड को ज्यादा सुविधाजनक बना सकते हैं। कलर ऑप्शंस की बात करें तो आपको बाइक में ब्रुकलिन ब्लैक और लाल कलर देखने को मिलते हैं।

End Of Feed