Pulsar और Platina के ये वाले मॉडल अब नहीं आयेंगे नजर, Bajaj ने लगाया इन बाइक्स पर ताला
भारत दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन मार्केट है। बजाज (Bajaj Auto) की बाइक्स और स्कूटर्स को देश भर में काफी पसंद किया जाता है। पल्सर (Bajaj Pulsar) और प्लेटिना (Bajaj Platina) जैसी बाइक्स कंपनी के सबसे पॉपुलर बाइक ब्रैंड्स में शामिल हैं। लेकिन अब बजाज ने पल्सर के F250 मॉडल और प्लेटिना 110 ABS मॉडल के निर्माण पर रोक लगाने का फैसला किया है। आइये जानते हैं ऐसा किस वजह से किया गया है।
Pulsar और Platina के ये वाले मॉडल अब नहीं आयेंगे नजर
Bajaj Bikes: भारत दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन मार्केट है और यह मार्केट काफी तेजी से और भी बड़ी हो रही है। बजाज (Bajaj Auto) ने अपनी बाइक्स और स्कूटर्स की बदौलत पिछले कई सालों के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत किया है। पल्सर (Bajaj Pulsar) और प्लेटिना (Bajaj Platina), कंपनी के सबसे पॉपुलर बाइक ब्रैंड्स में शामिल हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि बजाज द्वारा पल्सर, प्लेटिना और CT (Bajaj CT) बाइक ब्रैंड्स के कुछ चुनींदा मॉडल्स पर रोक लगाई जाएगी। कंपनी की पल्सर F250 (Bajaj Pulsar F250), प्लेटिना 110 ABS (Bajaj Platina 110 ABS) और CT125X *(Bajaj CT125X)जैसी बाइक्स अब भारत में नजर नहीं आएंगी।
क्यों लगाई रोक?
बजाज द्वारा इन चुनिंदा बाइक मॉडल्स के निर्माण पर इसलिए रोक लगा दी गई है क्योंकि काफी लंबे समय से बिक्री के मामले में ये बाइक्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थीं। बजाज की इन तीनों बाइक्स में से दो कम्यूटर बाइक्स भी हैं। प्लेटिना 110 ABS अपने सेगमेंट की इकलौती बाइक है जिसमें सिंगल चैनल ABS ऑफर किया गया था। इसी तरह CT125X भी 125cc बाइक सेगमेंट में मौजूद काफी मजबूत और रफ-टफ बाइक थी। लेकिन अपनी खासियत के बावजूद ये बाइक्स मार्केट में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाईं और अब इन्हें बंद करने के फैसला कंपनी द्वारा किया गया है।
यह भी पढ़ें: Bharat Mobility Expo 2025 में लॉन्च होंगी ये 10 कारें, क्या आपकी फेवरेट भी है लिस्ट में शामिल
पल्सर F250 नहीं आएगी नजर
पल्सर ब्रैंड भारत में काफी पॉपुलर है और फिलहाल 125cc से लेकर 400cc सेगमेंट तक में इस ब्रैंड की बाइक्स मौजूद हैं। पल्सर 220F बाइक काफी पॉपुलर हुई थी और इसकी तर्ज पर ही बजाज ने पल्सर F250 को लॉन्च किया था। लेकिन पल्सर F250 न तो पल्सर ब्रैंड की पॉपुलैरिटी और न ही पल्सर 220F की पॉपुलैरिटी पर खरी उतर पाई जिसके बाद इस बाइक को बनाने पर भी रोक लगाने का फैसला अब कंपनी ने कर लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
सिंगल चार्ज में दिल्ली से लखनऊ पहुंचाएगी नई Hyundai Creta EV, जानें कब लॉन्च होगी
40 साल बाद ऐसा क्या हुआ, जो Maruti Suzuki को पछाड़ TATA की कार बनी बेस्ट सेलर
नवंबर 2024 में बिकीं इस SUV की सिर्फ 47 यूनिट, अब कंपनी ने बढ़ा दी Basalt की कीमत
TATA ने तोड़ा Maruti Suzuki का 40 साल पुराना रिकॉर्ड, ये कार बनी 2024 की बेस्ट सेलर
होंडा टू-व्हीलर्स के लिए जोरदार रहा 2024, अब तक देश में बिक चुके 6 करोड़ से ज्यादा वाहन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited