Pulsar और Platina के ये वाले मॉडल अब नहीं आयेंगे नजर, Bajaj ने लगाया इन बाइक्स पर ताला

भारत दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन मार्केट है। बजाज (Bajaj Auto) की बाइक्स और स्कूटर्स को देश भर में काफी पसंद किया जाता है। पल्सर (Bajaj Pulsar) और प्लेटिना (Bajaj Platina) जैसी बाइक्स कंपनी के सबसे पॉपुलर बाइक ब्रैंड्स में शामिल हैं। लेकिन अब बजाज ने पल्सर के F250 मॉडल और प्लेटिना 110 ABS मॉडल के निर्माण पर रोक लगाने का फैसला किया है। आइये जानते हैं ऐसा किस वजह से किया गया है।

Pulsar और Platina के ये वाले मॉडल अब नहीं आयेंगे नजर

Bajaj Bikes: भारत दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन मार्केट है और यह मार्केट काफी तेजी से और भी बड़ी हो रही है। बजाज (Bajaj Auto) ने अपनी बाइक्स और स्कूटर्स की बदौलत पिछले कई सालों के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत किया है। पल्सर (Bajaj Pulsar) और प्लेटिना (Bajaj Platina), कंपनी के सबसे पॉपुलर बाइक ब्रैंड्स में शामिल हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि बजाज द्वारा पल्सर, प्लेटिना और CT (Bajaj CT) बाइक ब्रैंड्स के कुछ चुनींदा मॉडल्स पर रोक लगाई जाएगी। कंपनी की पल्सर F250 (Bajaj Pulsar F250), प्लेटिना 110 ABS (Bajaj Platina 110 ABS) और CT125X *(Bajaj CT125X)जैसी बाइक्स अब भारत में नजर नहीं आएंगी।

क्यों लगाई रोक?

बजाज द्वारा इन चुनिंदा बाइक मॉडल्स के निर्माण पर इसलिए रोक लगा दी गई है क्योंकि काफी लंबे समय से बिक्री के मामले में ये बाइक्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थीं। बजाज की इन तीनों बाइक्स में से दो कम्यूटर बाइक्स भी हैं। प्लेटिना 110 ABS अपने सेगमेंट की इकलौती बाइक है जिसमें सिंगल चैनल ABS ऑफर किया गया था। इसी तरह CT125X भी 125cc बाइक सेगमेंट में मौजूद काफी मजबूत और रफ-टफ बाइक थी। लेकिन अपनी खासियत के बावजूद ये बाइक्स मार्केट में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाईं और अब इन्हें बंद करने के फैसला कंपनी द्वारा किया गया है।

End Of Feed