10 अप्रैल को Bajaj लॉन्च करने वाली है नई Pulsar N250, कंपनी ने जारी किया टीजर

2024 Bajaj Pulsar N250 Teased: बजाज ऑटो 10 अप्रैल 2024 को नई पल्सर एन250 लॉन्च करने वाली है। इससे पहले कंपनी ने नई बाइक का टीजर जारी कर दिया है जिसमें ये नई बाइक काफी आकर्षक नजर आ रही है।

ये नई बाइक मुकाबले के हिसाब से अपडेट हुई है जो ग्राहकों को निश्चित तौर पर प्रभावित करेगी

मुख्य बातें
  • 10 अप्रैल को लॉन्च होगी Pulsar N250
  • लॉन्च से पहले बाइक का टीजर जारी
  • काफी आकर्षक नजर आ रही बाइक

2024 Bajaj Pulsar N250 Teased: बजाज ऑटो भारत में 10 अप्रैल 2024 को नई पल्सर एन250 लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले कंपनी ने नई मोटरसाइकिल का टीजर जारी कर दिया है जिसमें ये काफी आकर्षक नजर आ रही है। स्ट्रीट फाइटर लुक वाली ये मोटरसाइकिल कई बड़े बदलावों के साथ लॉन्च होने वाली है जो कंपनी द्वारा अपडेट की गई बाकी बाइक्स की तर्ज पर होंगे। बाकी बाइक्स में हुए बदलावों को देखें तो नई बजाज पल्सर एन250 के साथ नई तकनीक और नया हार्डवेयर मिलने वाला है। कुल मिलाकर ये नई बाइक मुकाबले के हिसाब से अपडेट हुई है जो ग्राहकों को निश्चित तौर पर प्रभावित करेगी।

क्या-क्या बदलाव होंगे

2024 बजाज पल्सर एन250 के साथ पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स, चौड़े टायर्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और कुछ कॉस्मैटिक अपडेट्स के साथ नए रंग मिल सकते हैं। फिलहाल इस मोटरसाइकिल की भारत में एक्सशोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये है, 2024 मॉडल का दाम कुछ 10,000 से 15,000 रुपये ज्यादा होने की संभावना है। देश के मार्केट में इसका मुकाबला सुजुकी जिक्सर 250, टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और केटीएम 250 ड्यूक जैसी बाइक्स से होगा।

End Of Feed