पल्सर NS400Z Vs डोमिनार 400, क्या है अलग,क्या है खास

हाल ही में बजाज ने अपनी नई बाइक पल्सर NS400Z को लॉन्च कर दिया है। जहां एक तरफ सबसे पावरफुल पल्सर के लॉन्च होने से लोगों के सामने नया ऑप्शन आया है, वहीं कुछ लोगों के लिए असमंजस की स्थिति भी पैदा हो गई है। 400cc सेगमेंट में पहले से कंपनी की डोमिनार बाइक मौजूद है। ऐसे में सवाल ये है कि पल्सर NS400Z और डोमिनार 400 में क्या अंतर हैं और किस मामले में कौन सी बाइक आगे है?

पल्सर NS400Z Vs डोमिनार 400, क्या है अलग,क्या है खास

Bajaj Pulsar NS400Z Vs Dominar 400: भारतीय दोपहिया निर्माता कंपनी बजाज ने हाल ही में अपनी नई बाइक पल्सर NS400Z लॉन्च कर दी है। यह बाइक कंपनी की पल्सर सीरीज की सबसे पावरफुल बाइक है। इस बाइक के लॉन्च होने के बाद कुछ लोगों के सामने एक नया ऑप्शन आया है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों के लिए असमंजस की स्थिति बन गई है। दरअसल 400cc सेगमेंट में बजाज की डोमिनार पहले से ही मौजूद है। ऐसे में अब सवाल ये है कि पल्सर NS400Z और डोमिनार 400 में क्या अंतर मौजूद हैं। साथ ही यह जानना भी जरूरी है कि एक दूसरे के मुकाबले दोनों बाइकें क्या कुछ खास ऑफर कर रही हैं। आइये इन सवालों के जवाब खोजते हैं।

इंजन और कीमत
बजाज डोमिनार 400 की शुरुआत 2.31 लाख रुपये से होती है, जबकि पल्सर NS400Z की शुरुआती कीमत 2.05 लाख रुपये है। डोमिनार 400 में आपको 373.23 cc का फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाला सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड ट्रिपल स्पार्क इंजन मिलता है। दूसरी तरफ पल्सर NS400Z में 373.27 cc का लिक्विड कूल्ड DLC कोटेड इंजन है। डोमिनार 400 में आपको वेट, स्लिपर क्लच मिलता है जबकि पल्सर NS400Z में आपको असिस्ट एवं स्लिपर क्लच मिलता है। दोनों ही बाइक्स में मौजूद इंजन 40 PS की अधिकतम पावर जनरेट कर सकते हैं।
End Of Feed