महंगी स्पोर्ट्स बाइक जैसी दिखती है 2025 Bajaj Pulsar RS200, कीमत बस इतनी

2025 Bajaj Pulsar RS200 Launched: बजाज ऑटो ने भारतीय मार्केट में नई पल्सर आरएस200 लॉन्च कर दी है जो दिखने में बेहद खूबसूरत मोटरसाइकिल है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये रखी है जो मुकाबले के हिसाब से बहुत आकर्षक दाम है।

कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये रखी है।

मुख्य बातें
  • 2025 Bajaj Pulsar RS200 लॉन्च
  • 1.84 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • महंगी स्पोर्ट्स बाइक जैसा लुक मिला

2025 Bajaj Pulsar RS200 Launched: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में ग्राहकों को दिखाने से पहले बजाज ने अपनी पॉपुलर बाइक का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। बजाज ऑटो ने भारतीय मार्केट में नई पल्सर आरएस200 लॉन्च कर दी है जो दिखने में बेहद खूबसूरत मोटरसाइकिल है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये रखी है जो मुकाबले के हिसाब से बहुत आकर्षक दाम है। यानी अगर आप किसी स्पोर्ट्स बाइक की तलाश में हैं और बजट छोटा है, तो नई पल्सर आरएस200 आपको कम बजट में महंगी स्पोर्ट्स बाइक वाला फील देगी।

2025 Bajaj Pulsar RS200: 1.84 लाख रुपये कीमत

बजाज ऑटो ने 1.84 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर 2025 पल्सर आरएस200 लॉन्च कर दी है। ये मोटरसाइकिल दिखने में किसी स्पोर्ट्स बाइक जैसी दिख रही है और इस कीमत पर तो ये फुल पैसा वसूल डील दिख रही है।

2025 Bajaj Pulsar RS200: कितना दमदार है इंजन

नई बजाज पल्सर आरएस200 के साथ 199.5 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। ये इंजन 24.5 पीएस ताकत और 18.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ कंपनी ने स्मूद असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया है।

End Of Feed