महंगी स्पोर्ट्स बाइक जैसी दिखती है 2025 Bajaj Pulsar RS200, कीमत बस इतनी
2025 Bajaj Pulsar RS200 Launched: बजाज ऑटो ने भारतीय मार्केट में नई पल्सर आरएस200 लॉन्च कर दी है जो दिखने में बेहद खूबसूरत मोटरसाइकिल है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये रखी है जो मुकाबले के हिसाब से बहुत आकर्षक दाम है।
कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये रखी है।
मुख्य बातें
- 2025 Bajaj Pulsar RS200 लॉन्च
- 1.84 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत
- महंगी स्पोर्ट्स बाइक जैसा लुक मिला
2025 Bajaj Pulsar RS200 Launched: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में ग्राहकों को दिखाने से पहले बजाज ने अपनी पॉपुलर बाइक का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। बजाज ऑटो ने भारतीय मार्केट में नई पल्सर आरएस200 लॉन्च कर दी है जो दिखने में बेहद खूबसूरत मोटरसाइकिल है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये रखी है जो मुकाबले के हिसाब से बहुत आकर्षक दाम है। यानी अगर आप किसी स्पोर्ट्स बाइक की तलाश में हैं और बजट छोटा है, तो नई पल्सर आरएस200 आपको कम बजट में महंगी स्पोर्ट्स बाइक वाला फील देगी।
2025 Bajaj Pulsar RS200: 1.84 लाख रुपये कीमत
बजाज ऑटो ने 1.84 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर 2025 पल्सर आरएस200 लॉन्च कर दी है। ये मोटरसाइकिल दिखने में किसी स्पोर्ट्स बाइक जैसी दिख रही है और इस कीमत पर तो ये फुल पैसा वसूल डील दिख रही है।
2025 Bajaj Pulsar RS200: कितना दमदार है इंजन
नई बजाज पल्सर आरएस200 के साथ 199.5 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। ये इंजन 24.5 पीएस ताकत और 18.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ कंपनी ने स्मूद असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया है।
2025 Bajaj Pulsar RS200: शानदार स्टाइल और लुक
नई पल्सर आरएस200 का अगला हिस्सा पूरी तरह फेयर्ड और पिछला हिस्सा नेकेड है। इसके साथ नए एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं और ग्राफिक्स इसे ताजा लुक देते हैं। इसे तीन रंगों - ग्लॉसी रेसिंग रेड, पर्ल मेटेलिक व्हाइट और एक्टिव सेटिन ब्लैक में पेश किया गया है।
2025 Bajaj Pulsar RS200: सेफ्टी फीचर्स भी जोरदार
2025 बजाज पल्सर आरएस200 को डुअल चैनल एबीएस और चौड़े टायर्स दिए गए हैं। इसकी मदद से ये मोटरसाइकिल किसी भी रास्ते पर मजबूत पकड़ के साथ दमदार ब्रेकिंग भी मिलती है। यहां रोड, रेन और ऑफरोड राइड मोड्स भी मिले हैं।
2025 Bajaj Pulsar RS200: हाइटेक फीचर्स से लोडेड
पल्सर आरएस200 के अपडेटेड मॉडल में बॉन्डेड ग्लॉसी एलसीडी कंसोल दिया गया है। इसके आधुनिक डैशबोर्ड पर टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट और गियर पोजिशन इंडिकेटर्स मिले हैं जो इसे एक हाइटेक बाइक बनाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited