Bajaj ने भारत में शुरू की CNG बाइक्स की टेस्टिंग, पेट्रोल के मुकाबले बहुत किफायती

Bajaj CNG Bikes: बजाज ने भारतीय मार्केट में जल्द सीएनजी बाइक्स लाने की ठान ली है, इस राह में कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है जिसकी पुष्टि खुद राजीव बजाज कर चुके हैं। अब बजाज की सीएनजी बाइक की टेस्टिंग भी भारतीय सड़कों पर शुरू कर दी गई है।

बजाज सीएनजी बाइक ज्यादा माइलेज देगी और बहुत किफायती होगी

मुख्य बातें
  • बजाज जल्द ला रही सीएनजी बाइक
  • भारतीय सड़कों पर शुरू हुई टेस्टिंग
  • कंपनी के एमडी कर चुके इसकी पुष्टि
बजाज ऑटो ने अपनी सीएनजी बाइक्स की भारत में जल्द एंट्री का काम तेज कर दिया है। हाल में बजाज की सीएनजी बाइक टेस्टिंग के दौरान नजर आई है, यानी इन्हें जल्द मार्केट में लाया जाने वाला है। बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। बजाज ऑटो ने हाल में पल्सर एनएस125, एनएस160 और एनएस200 बाइक्स भारतीय मार्केट में लॉन्च की हैं। अब ताजा रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कंपनी अगले 2 महीनों में बजाज पल्सर एनएस400 लॉन्च करने वाली है। पेट्रोल डीजल से चलने वाली कारों के मुकाबले बजाज सीएनजी बाइक ज्यादा माइलेज देगी और बहुत किफायती होगी।

क्या बोले राजीव बजाज

बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत में कंपनी अब तक की सबसे दमदार पल्सर मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। इसका मतलब अप्रैल या मई 2024 तक नई बजाज पल्सर एनएस400 मार्केट में बिकने लगेगी। कंपनी ने पल्सर एनएस बाइक लाइनअप को बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया है, ऐसे में बिल्कुल नई पल्सर एनएस400 के साथ बहुत कुछ नया मिल सकता है।
End Of Feed