Bajaj Bike: CNG के बाद अब इथेनॉल से चलने वाली बाइक लाएगी बजाज, जानें कब हो रही लॉन्च

जानी-मानी भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने कुछ समय पहले ही दुनिया की पहली CNG बाइक को लॉन्च किया था, जिसका नाम फ्रीडम 125 था। अब खबर आ रही है कि बजाज इथेनॉल से चलने वाली बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइये जानते हैं यह बाइक कब लॉन्च हो सकती है और इसमें क्या कुछ खास फीचर्स मिल सकते हैं।

CNG के बाद अब इथेनॉल से चलने वाली बाइक लाएगी बजाज, जानें कब हो रही लॉन्च

Bajaj Bike: 5 जुलाई 2024 का दिन बजाज के लिए ऐतिहासिक था। ये वही दिन था जब बजाज ने दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च की थी। इस बाइक का नाम बजाज फ्रीडम था और इसे 95,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। अब खबर आ रही है कि बजाज जल्द ही इथेनॉल से चलने वाली बाइक लॉन्च कर सकती है। हाल ही में बजाज के MD, राजीव बजाज ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि कंपनी इथेनॉल से चलने वाली बाइक को विकसित करने पर काम कर रही है।

जल्द होगी पेश

राजीव बजाज ने CNBC-TV 18 के साथ एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को स्वीकार किया कि बजाज फिलहाल इथेनॉल से चलने वाली एक बाइक को विकसित करने पर काम कर रही है। क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में काम करते हुए बजाज द्वारा इथेनॉल से चलने वाली बाइक के साथ-साथ एक तीन पहियों वाले वाहन पर भी काम किया जा रहा है। राजीव बजाज ने यह भी बताया कि इसी वित्तीय वर्ष के दौरान इथेनॉल से चलने वाली बाइक और तीन पहियों वाले वाहन को शोकेस भी किया जाएगा।

End Of Feed