ना लाइसेंस चाहिए ना हेलमेट, Bajaj और Yulu के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च

Bajaj के मालिकाना हक वाली Yulu ने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भारत में लॉन्च कर दिए हैं जिनके नाम Merical GR और DeX GR हैं. इन दोनों ई-स्कूटर्स को चलाने के लिए किसी लाइसेंस या हेलमेट की जरूरत नहीं होती.

बजाज ऑटो पहले से चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है, युलु में भी कंपनी की हिस्सेदारी है

मुख्य बातें
  • बजाज-युलु के दो नए ई-स्कूटर्स
  • दिखने में जोरदार, फीचर्स भी धांसू
  • लाइसेंस या हेलमेट की जरूरत नहीं

Bajaj Yulu Electric Scooters: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मार्केट में बहार आ चुकी है और इसी राह में बजाज ऑटो ने बेंगलुरु आधारित ई-मोबिलिटी प्लेटफॉर्म युलु के साथ मिलकर दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किए हैं. मिरेकल जीआर और डैक्स जीआर नाम के इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये उच्च गुणवत्ता वाले काबिल ई-स्कूटर्स होंगे. बजाज ऑटो पहले से चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है, युलु में भी कंपनी की हिस्सेदारी है जिसकी वजह से दूसरी जनरेशन वाले इन दोनों टू-व्हीलर्स को बनाने में कंपनी ने बड़ी मदद की है.

संबंधित खबरें

Yulu Bajaj Mirecal GR

संबंधित खबरें

फूल प्रूफ और फॉल प्रूफ ई-स्कूटर

संबंधित खबरें
End Of Feed