बेंगलुरु की हवा पहले जैसी साफ करने के लिए बड़ा फैसला, 1,400 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी
बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन यानी बीएमटीसी के बेड़े में जल्द ही 1,400 नई इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को ये जानकारी दी है।
अप्रैल 2025 तक BTMC में 1,400 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी।
- बेंगलुरु परिवहन का ग्रीन वाहन फैसला
- शहर में चलेंगी 1,400 इलेक्ट्रिक बसें
- साफ होगी इस खूबसूरत शहर की हवा
Bengaluru Green Transport: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि अगले साल अप्रैल तक बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (बीएमटीसी) में 1,400 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी। उन्होंने पहले चरण में यहां विधान सौध में बीएमटीसी की 100 गैर-वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘शक्ति योजना शुरू होने के बाद से अब तक कर्नाटक की महिलाएं राज्य परिवहन की बसों में 120 करोड़ यात्रा मुफ्त कर चुकी हैं। कुल मिलाकर 40 लाख लोग हर दिन बीएमटीसी की बसों से यात्रा करते हैं। इसमें सभी जाति, सभी धर्म और सभी वर्ग की महिलाएं शामिल हैं।’’
महिलओं के लिए मुफ्त यात्रा
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को बढ़ावा देने और शहर में बढ़ते वाहन प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की गई हैं। सिद्धरमैया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा सेवा की आलोचना करने का आरोप लगाते हुए पूछा कि जब वह सत्ता में थी तो उसने इस कल्याणकारी योजना को लागू क्यों नहीं किया। उन्होंने इस योजना के प्रभावी परिणाम भी बताए।
ये भी पढ़ें : महिंद्रा थार अर्माडा नाम से लॉन्च हो सकता है एसयूवी का 5 दरवाजों वाला नया वेरिएंट
ग्रीन होगा बेंगलुरु का ट्रांसपोर्ट
उन्होंने कहा, “हमारी गारंटी के कारण, लोगों की क्रय शक्ति और राज्य की आर्थिक गतिविधि भी बढ़ रही है। ये योजनाएं मजदूरों, किसानों और महिलाओं के लिए पैसा बचाने में बहुत मददगार होती हैं। वे उस पैसे का उपयोग अपने परिवार की अन्य जरूरतों के लिए करते हैं। इस प्रकार, लाखों परिवारों की आर्थिक शक्ति भी बढ़ रही है।” उन्होंने कहा, ‘‘राज्य के लगभग 4.30 करोड़ लोग सरकारी गारंटी योजनाओं से सीधे लाभान्वित हो रहे हैं। इससे गरीबों और मजदूर वर्गों को आर्थिक प्रगति की मुख्यधारा में लाया जा रहा है।’’
'एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम'
बीएमटीसी ने एक बयान में कहा कि यात्रियों के लिए एक सुरक्षित परिवहन प्रणाली और चालकों को अधिक जागरूक बनाने के लिए 10 बसों में 'एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम' (एडीएएस) लागू किया जा रहा है। इसमें कहा गया है, ‘‘यातायात उल्लंघन और दुर्घटना को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए, सुरक्षित ड्राइविंग और यातायात नियमों के कड़ाई से पालन के वास्ते पुलिस विभाग के सहयोग से दिसंबर से 3,000 चालकों को ट्रैफिक कमांड और कंट्रोल सेंटर में प्रशिक्षित किया जा रहा है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
भारत मंडपम में दिखेगी चमचमाती BYD Sealion, 630 KM तक रेंज देगी Coupe EV
भारत मंडपम में धूम मचाएगी Tata Motors, नए अवतार में होगी Sierra की वापसी
Skoda Kylaq को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, बच्चों और वयस्कों के लिए सेफ है SUV
Free में कैसे घूम सकते हैं Auto Expo 2025, ऐसे मिलेगा शानदार गाड़ियां देखने का मौका
Toyota Innova Crysta खरीदना हुआ और महंगा, कंपनी ने इतनी बढ़ा दी MPV की कीमत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited