10 लाख में खरीदनी है 7 सीटर, ये कारें हो सकती हैं आपके लिए बेस्ट ऑप्शन

हमें अगर अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ कहीं जाना हो तो 7 सीटर कार ही काम आती है। क्या आप भी एक 7 सीटर कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये है? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको भारत में मौजूद उन 7 सीटर कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 10 लाख के बजट में बिलकुल फिट बैठती हैं।

7 Seater Cars Under 10 Lakh

10 लाख में खरीदनी है 7 सीटर, ये कारें हो सकती हैं आपके लिए बेस्ट ऑप्शन

7 Seater Cars Under 10 Lakh: पूरे परिवार या फिर दोस्तों के ग्रुप के साथ कहीं आना-जाना हो तो 7 सीटर कारें ही काम आती हैं। भारत में SUVs के साथ-साथ 7 सीटर कारों की पसंद में भी तेजी से इजाफा हुआ है और इन्हें भी काफी पसंद किया जाता है। लेकिन 7 सीटर कारें अक्सर काफी महंगी होती हैं जिसकी वजह से एक मिडिल क्लास आदमी के लिए इन कारों को खरीदना थोड़ा मुश्किल होता है। क्या आप भी एक नई 7 सीटर कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये है? अगर हां तो यह खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको 10 लाख के बजट में मौजूद 7 सीटर कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

मारुती सुजुकी अर्टिगा: यह एक MPV कार है और परिवार या फिर दोस्तों के साथ कहीं आने जाने के लिए काफी आरामदायक भी है। इस कार में 1462cc का इंजन है और यह कार आपको 20.3 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज भी प्रदान करती है। यह इंजन 101 हॉर्सपावर की ताकत और 136 nm टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में 209 लीटर का बूटस्पेस भी है और इस कार के फ्यूल टैंक की क्षमता 45 लीटर है। इस कार की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये है।

महिंद्रा बोलेरो: महिंद्रा बोलेरो एक दमदार SUV है जिसे शहरों से कहीं ज्यादा गांवों में पसंद किया जाता है। इस SUV में 7 लोग बहुत ही आराम से बैठ सकते हैं। इस कार में 1493cc का इंजन है और यह कार 75 हॉर्सपावर की ताकत के साथ-साथ 210 nm का जबरदस्त टॉर्क भी जनरेट कर सकती है। हाईवे पर यह कार बहुत तेज रफ्तार में बेशक न दौड़ पाए लेकिन खराब सड़कों पर यह कार बहुत ही शानदार परफॉर्म करती है। इस कार की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं अशोक एलस्वामी, जिनकी तारीफ करते नहीं थक रहे एलन मस्क

रेनॉल्ट ट्राइबर: रेनॉल्ट ट्राइबर भी 10 लाख के बजट में मौजूद एक शानदार 7 सीटर कार है। इस कार की कीमत 6 से 9 लाख रुपये के बीच है। इस कार में 999cc का पेट्रोल इंजन है जो 71 हॉर्सपावर की ताकत और 96 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार में भी 7 लोग बहुत ही आसानी से बैठ सकते हैं। इसके साथ ही इस कार को यूरो Ncap से सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग भी मिली हुई है।

महिंद्रा बोलेरो नियो: यह बोलेरो का थोडा मॉडर्न अवतार है। इस कार में 1493cc का इंजन है जो 74 हॉर्सपावर की ताकत और 210 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार में 370 लीटर का बूटस्पेस तो है ही साथ ही 60 लीटर का फ्यूल टैंक भी है। यह कार आपको लगभग 16 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज प्रदान करती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited