अगर 20 लाख में तलाश रहे हैं 7 सीटर कार, तो ये हो सकते हैं आपके बेस्ट ऑप्शन
भारत में हमेशा से जॉइंट परिवारों का ही चलन रहा है। जब भी हमें अपने परिवार के साथ कहीं आना-जाना होता है तो हम एक ऐसी कार ढूंढते हैं जिसमें एक साथ हमारा पूरा परिवार बैठ सके और वैसे भी, मजा तो सबके साथ ही आता है न? अगर आप भी एक 7 सीटर कार तलाश रहे हैं और आपका बजट 20 लाख रुपए है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती है।
बजट में बेस्ट हैं ये 7 सीटर कारें, देख लीजिए एक नजर
Budget 7 Seater Car: भारत में हमेशा से जॉइंट फैमिली का ही चलन रहा है। जॉइंट फैमिली में रहना अपने आप में एक मजेदार एक्सपीरियंस भी है। लेकिन जॉइंट फैमिली में रहते हुए जब हमें पूरे परिवार के साथ कहीं जाना पड़ता है तो हमें एक ऐसी कार की जरूरत पड़ती है जिसमें हमारी पूरी फैमिली फिट हो जाए। अगर आप भी 7 सीटर कार तलाश रहे हैं और आपका बजट 20 लाख रुपए के आस पास है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती है। हम आपके लिए लेकर आए हैं 20 लाख की कीमत में मौजूद 7 सीटर कारों के बेस्ट ऑप्शन। आइये डालते हैं इन पर एक नजर।
महिन्द्रा स्कॉर्पियो: अगर आप एक ऐसी कार खोज रहे हैं जो 7 सीटर तो हो ही साथ ही थोड़ी बहुत ऑफ रोडिंग भी कर सके और आपको एसयूवी वाला मजा भी मिल जाए, तो स्कॉर्पियो आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकती है। कार की कीमत 13.59 लाख रुपए से शुरू होकर 17.35 लाख रुपए तक जाती है।
महिंद्रा XUV 700: महिंद्रा की XUV 700 भी इस लिस्ट में शामिल है। इस कार की शुरुआती कीमत तो 14 लाख है लेकिन इसका टॉप मॉडल 20 लाख के पार चला जाता है। हालांकि अगर आप टॉप मॉडल में मिलने वाले कुछ फीचर्स को छोड़ दें तो यह कार आपके लिए एक जबरदस्त विकल्प के रूप में मौजूद है।
यह भी पढ़ें:
ह्यून्दे अल-कजार: ह्यून्दे की तरफ से अल-कजार भी इस लिस्ट में मौजूद है। इस कार की शुरुआती कीमत 17 लाख रुपए है और अगर आप फीचर्स से भरपूर एक 7 सीटर कार तलाश कर रहे हैं तो आप ह्यून्दे अल-कजार के बारे में विचार-विमर्श कर सकते हैं।
टोयोटा इनोवा हायक्रॉस: अगर आप एक MPV कार तलाश रहे हैं तो टोयोटा की इनोवा हायक्रॉस भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। हालांकि इस कार का बेस मॉडल ही 20 लाख रुपए से शुरू होता है लेकिन ये एक काफी दमदार विकल्प है।
किआ कैरेन्स: 11 लाख की शुरुआती कीमत के साथ आने वाली इस कार को भी आप अपने ऑप्शंस में शामिल कर सकते हैं। अगर आप एक MPV कार तलाश रहे हैं तो यह भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Times Drive Green Conclave & Awards 2024 का शानदार आगाज, टाइम्स नेटवर्क के COO-प्रेसिडेंट रोहित चड्ढा ने कहा-टाइम्स ड्राइव ने हासिल किया माइल स्टोन
Mahindra ने खुद ही कर डाला नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का क्रैश टेस्ट, कितनी सेफ है कार
Honda Electric scooter: होंडा एक्टिवा ई, क्यूसी 1 से उठा पर्दा; रेंज, बुकिंग, कीमत यहां करें चेक
Mahindra की धाकड़ पेशकश, भारत में लॉन्च की बिल्कुल नई XEV 9e Electric SUV
New Mahindra BE 6e: Mahindra ने लॉन्च की बिल्कुल नई BE 6e SUV; जानें कीमत, फीचर्स, रेंज के बारे में
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited