8 लाख है बजट खरीदनी है SUV, ये कारें हो सकती हैं आपका बेस्ट ऑप्शन

क्या आप SUV खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं और आपका बजट 8 लाख रुपये है? आज हम आपको इस बजट में मौजूद सबसे आकर्षक SUVs के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप भी एक SUV खरीदना चाहते हैं और मार्केट में मौजूद अलग-अलग कारें आपको कन्फ्यूज कर रही हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती हैं।

8 लाख है बजट खरीदनी है SUV, ये कारें हो सकती हैं आपका बेस्ट ऑप्शन

Best Budget SUVs: परिवार के साथ कहीं घूमने जाना हो, ऑफ रोडिंग करनी हो या फिर हाईवे पर लंबी दूरी तय करनी हो, एक SUV यह सबकुछ कर सकती है। पिछले कुछ समय में भारत में SUVs की पसंद में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। क्या आप भी SUV खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 8 लाख रुपये है? आज हम आपको 8 लाख रुपये के बजट में मौजूद कुछ सबसे अच्छी SUV कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ह्यून्दे एक्सटर: ह्यून्दे एक्सटर की शुरुआती कीमत 6.13 लाख रुपये है। इस कार में आपको 1197 cc का इंजन मिलता है जो 81.8 हॉर्सपावर की ताकत और 113 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह इंजन आपको 19.2 से 19.4 किलोमीटर तक की माइलेज प्रदान करता है। कार में 8 इंच का टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम और साथ में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। सेफ्टी के लिए कार में रियर व्यू कैमरा और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Hyundai Exter

टाटा पंच: अगर आप फीचर लोडेड जबरदस्त सेफ्टी वाली एक कार तलाश रहे हैं तो टाटा पंच आपके लिए काफी अच्चा ऑप्शन साबित हो सकती है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.13 लाख रुपये है। कार में 1199 cc का इंजन मिलता है, जो 86 हॉर्सपावर की ताकत और 115 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। सेफ्टी के मामले में इस कार को ग्लोबल Ncap से 5 स्टार रेटिंग मिली है। इस कार में 7 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है और साथ ही कार में लगा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी 7 इंच का है।

End Of Feed