ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
Best Cars In India 2024: ग्राहकों को अब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट खूब भार रहा है, वहीं हैचबैक सेगमेंट की कारें भी खूब बिक रही हैं। यहां हम आपको यहां 2024 में भारत आईं उन कारों के बारे में बता रहे हैं जो ना सिर्फ ग्राहकों का दिल जीत पाई हैं, बल्कि अपनी काबीलियत से सबको प्रभावित भी करती आई हैं।
2024 की सबसे अच्छी कारें जिन्होंने जीता ग्राहकों का दिल।
- ये रहीं 2024 की सबसे अच्छी कारें
- पिछले साल बना रहा इनका माहौल
- ग्राहकों का भी पूरा समर्थन मिला
Best Cars In India 2024: 2024 खत्म होने को आया है और ये साल भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए बड़े उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। ग्राहकों की बदलती दिलचस्पी वाहन निर्माताओं के लिए फायदे की बात है, लेकिन इससे सस्ती कारों की बिक्री में कमी आई है। ग्राहकों को अब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट खूब भा रहा है, वहीं हैचबैक सेगमेंट की कारें भी खूब बिक रही हैं। यहां हम आपको 2024 में भारत आईं उन कारों के बारे में बता रहे हैं जो ना सिर्फ ग्राहकों का दिल जीत पाई हैं, बल्कि अपनी काबीलियत से सबको प्रभावित भी करती आई हैं।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
बीते कुछ महीनों से स्विफ्ट की बिक्री भले ही कुछ कम रही हो, लेकिन ये फिर भी खूब बिकी है। इस पैसा वसूल हैचबैक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये है, जो टॉप मॉडल के लिए 8.85 लाख तक जाती है। ये कार करीब 31 किमी प्रति लीटर तक माइलेज देती है खूब सारे फीचर्स भी आपको इस कार में मिलते हैं। यहां 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स ऑफर किये गए हैं।
टाटा पंच
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बीते कुछ साल से टाटा पंच जोरदार प्रदर्शन कर रही है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.93 लाख रुपये है 9.49 लाख रुपये तक जाती है। 19 किमी/लीटर के साथ टाटा की पंच फुल पैसा वसूल कॉम्पैक्ट एसयूवी है। पंच में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से लोडेड है। कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
ह्यून्दे क्रेटा
ह्यून्दे क्रेटा इस समय देश के ग्राहकों की फेवरेट एसयूवी कारों में से एक है। इसकी नई जनरेशन ने मार्केट में आते ही धमाल मचा दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11 लाख रुपये है, जो टॉप मॉडल के लिए 20.30 लाख तक जाती है। ये मिड साइज एसयूवी तीन पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ आती है और इसमें आपको हाइटेक फीचर्स की भरमार मिलेगी। कार को 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिले हैं। ये एसयूवी 21 किमी/लीटर तक माइलेज देती है।
महिंद्रा एक्सयूवी700
महिंद्रा एक्सयूवी700 आज भी डिमांड में है और इसके लिए कंपनी लंबी बुकिंग देती है। एसयूवी को 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिला है। ये 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। महिंद्रा एक्सयूवी700 को आप 5 और 7-सीटर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है, जो टॉप एंड के लिए 25.64 लाख रुपये तक जाती है। इसके साथ लेवल 2 ADAS सेफ्टी और 12 स्पीकर वाला सोनी साउंड सिस्टम मिलता है।
इनोवा क्रिस्टा
एमपीवी सेगमेंट की बात करें तो टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा बहुत जोरदार विकल्प है। इसे खरीदने के लिए सबसे पहले आपका बजट बड़ा होना चाहिए। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 26.55 लाख रुपये तक जाती है। इस प्रीमियम एमपीवी के साथ 2.4-लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो 148 बीएचपी ताकत और 343 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। दमदार लुक और इंजन के साथ इनोवा क्रिस्टा को बहुत आरामदायक केबिन भी मिलता है। लंबी यात्रा के बावजूद ये कार आपको थकान महसूस होने नहीं देती है।
इन कारों पर भी मारें नजर
इनके अलावा भी कई कारें हैं जो आपकी लिस्ट का हिस्सा बन सकती हैं। इनमें कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट से किआ सॉनेट, ह्यून्दे एक्सटर, ह्यून्दे वेन्यू, टाटा नैक्सॉन और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ शामिल हैं। इसके अलावा मिड साइज एसयूवी की होंडा एलिवेट, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशक बढ़िया विकल्प हैं। हैचबैक सेगमेंट में लंबी समय से मारुति सुजुकी वैगनआर का दबदबा कायम है। एसयूवी सेगमेंट में अगर बजट बड़ा है तो आपको टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसा शानदार विकल्प भी मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
5 डुअल टोन और 6 मोनोटोन रंगों में आएगी नई e Vitara, पहली Maruti Electric SUV
Maruti Suzuki Swift की बिक्री में लगातार आ रही गिरावट, ग्राहकों की दिलचस्पी बदली
शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च हुई 2025 Toyota Camry, जानें कितनी हाइटेक है कार
KTM 390 Adventure की बुकिंग डीलरशिप लेवल पर शुरू, जानें कब लॉन्च होगी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited