होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल

Best Cars In India 2024: ग्राहकों को अब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट खूब भार रहा है, वहीं हैचबैक सेगमेंट की कारें भी खूब बिक रही हैं। यहां हम आपको यहां 2024 में भारत आईं उन कारों के बारे में बता रहे हैं जो ना सिर्फ ग्राहकों का दिल जीत पाई हैं, बल्कि अपनी काबीलियत से सबको प्रभावित भी करती आई हैं।

Best Cars In India In 2024Best Cars In India In 2024Best Cars In India In 2024

2024 की सबसे अच्छी कारें जिन्होंने जीता ग्राहकों का दिल।

मुख्य बातें
  • ये रहीं 2024 की सबसे अच्छी कारें
  • पिछले साल बना रहा इनका माहौल
  • ग्राहकों का भी पूरा समर्थन मिला

Best Cars In India 2024: 2024 खत्म होने को आया है और ये साल भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए बड़े उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। ग्राहकों की बदलती दिलचस्पी वाहन निर्माताओं के लिए फायदे की बात है, लेकिन इससे सस्ती कारों की बिक्री में कमी आई है। ग्राहकों को अब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट खूब भा रहा है, वहीं हैचबैक सेगमेंट की कारें भी खूब बिक रही हैं। यहां हम आपको 2024 में भारत आईं उन कारों के बारे में बता रहे हैं जो ना सिर्फ ग्राहकों का दिल जीत पाई हैं, बल्कि अपनी काबीलियत से सबको प्रभावित भी करती आई हैं।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

बीते कुछ महीनों से स्विफ्ट की बिक्री भले ही कुछ कम रही हो, लेकिन ये फिर भी खूब बिकी है। इस पैसा वसूल हैचबैक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये है, जो टॉप मॉडल के लिए 8.85 लाख तक जाती है। ये कार करीब 31 किमी प्रति लीटर तक माइलेज देती है खूब सारे फीचर्स भी आपको इस कार में मिलते हैं। यहां 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स ऑफर किये गए हैं।

टाटा पंच

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बीते कुछ साल से टाटा पंच जोरदार प्रदर्शन कर रही है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.93 लाख रुपये है 9.49 लाख रुपये तक जाती है। 19 किमी/लीटर के साथ टाटा की पंच फुल पैसा वसूल कॉम्पैक्ट एसयूवी है। पंच में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से लोडेड है। कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

End Of Feed