भारत में लॉन्च हुआ RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलते हैं ये दमदार फीचर्स
हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BGauss ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर RUV350 लॉन्च किया है। भारत में इस स्कूटर को तीन वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये है और टॉप मॉडल की कीमत 1.35 लाख रुपये रखी गई है। आइये जानते हैं इस स्कूटर के खास फीचर्स के बारे में।
भारत में लॉन्च हुआ RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलते हैं ये दमदार फीचर्स
BGauss RUV350 Features: RR ग्लोबल की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BGauss ने हाल ही में भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर RUV350 लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है और बेस वेरिएंट के लिए 1.10 लाख, मिड वेरिएंट के लिए 1.25 लाख और टॉप वेरिएंट के लिए 1.35 लाख रुपये की कीमत तय की गई है। इस स्कूटर की बॉडी पूरी तरह मेटल से तैयार की गई है। यह काफी फीचर पैक्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर को कंपनी की पुणे के चकन स्थित फैक्ट्री में तैयार किया गया है। आइये जानते हैं इस स्कूटर के खास फीचर्स के बारे में।
स्कूटर के खास फीचर्स
स्कूटर में 5 इंच का टच सेंसिटिव इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके साथ ही स्कूटर में मौजूद सभी लाइट्स पूरी तरह LED हैं। स्कूटर में काफी चौड़ी और लंबी सीट देखने को मिलती है। 15 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज के साथ 4.5 लीटर का फ्लोरबोर्ड स्टोरेज भी दिया गया है, जहां स्कूटर का चार्जर रखा जा सकता है। स्कूटर में इको, राइड और स्पोर्ट मोड्स भी दिए गए हैं और स्कूटर की बैटरी IP67 रेटिंग के साथ आती है।
यह भी पढ़ें: 1 जुलाई से महंगे हो जायेंगे हीरो के बाइक-स्कूटर, कीमत में इतना होगा इजाफा
स्कूटर के पार्ट्स और बैटरी
BGauss RUV350 में 3kWh की क्षमता वाली बैटरी देखने को मिलती है। स्कूटर की इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी सीट के नीचे मौजूद हैं। यह मोटर 3.5 किलोवाट की ताकत और 165nm का टॉर्क जनरेट करता है। स्पोर्ट मोड में यह स्कूटर 0-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार 5.8 सेकंड में प्राप्त कर सकता है और इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इको मोड में फुल चार्ज करवाने पर यह स्कूटर आपको 120 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकते हैं। स्कूटर में आगे की तरफ आपको टेलीस्कोपिक फोर्क देखने को मिलता है और पीछे की तरफ 5 स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन प्रदान किया गया है। स्कूटर में ड्रम ब्रेक सिस्टम है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Skoda ने Auto Expo 2025 में हटाया नई Elroq EV से पर्दा, भारत में इन कारों से लेगी पंगा
Mahindra BE 6 ने ऑटो एक्सपो में जमाया रंग, जमकर हो रही Electric SUV की इंक्वायरी
50 लाख से कम कीमत पर लॉन्च हुई ये BMW SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 531 Km
Toyota भी लेकर आएगी ईवी, जानें भारत को लेकर क्या है कंपनी का प्लान
31 जनवरी तक खास कीमत पर खरीद सकते हैं 2025 Honda Amaze, फिर बढ़ जाएंगे दाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited