भारत में लॉन्च हुआ RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलते हैं ये दमदार फीचर्स

हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BGauss ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर RUV350 लॉन्च किया है। भारत में इस स्कूटर को तीन वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये है और टॉप मॉडल की कीमत 1.35 लाख रुपये रखी गई है। आइये जानते हैं इस स्कूटर के खास फीचर्स के बारे में।

भारत में लॉन्च हुआ RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलते हैं ये दमदार फीचर्स

BGauss RUV350 Features: RR ग्लोबल की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BGauss ने हाल ही में भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर RUV350 लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है और बेस वेरिएंट के लिए 1.10 लाख, मिड वेरिएंट के लिए 1.25 लाख और टॉप वेरिएंट के लिए 1.35 लाख रुपये की कीमत तय की गई है। इस स्कूटर की बॉडी पूरी तरह मेटल से तैयार की गई है। यह काफी फीचर पैक्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर को कंपनी की पुणे के चकन स्थित फैक्ट्री में तैयार किया गया है। आइये जानते हैं इस स्कूटर के खास फीचर्स के बारे में।

स्कूटर के खास फीचर्स

स्कूटर में 5 इंच का टच सेंसिटिव इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके साथ ही स्कूटर में मौजूद सभी लाइट्स पूरी तरह LED हैं। स्कूटर में काफी चौड़ी और लंबी सीट देखने को मिलती है। 15 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज के साथ 4.5 लीटर का फ्लोरबोर्ड स्टोरेज भी दिया गया है, जहां स्कूटर का चार्जर रखा जा सकता है। स्कूटर में इको, राइड और स्पोर्ट मोड्स भी दिए गए हैं और स्कूटर की बैटरी IP67 रेटिंग के साथ आती है।

End Of Feed