अब पुरानी गाड़ियों में भी मिलेगी बीएच सीरीज नंबर प्लेट, जानें कितनी फायदेमंद है
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए जानकारी दी है कि नए के साथ अब पुराने वाहनों के लिए भी बीएच सीरीज रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा. हालांकि इसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी हैं.
अब तक मंत्रालय सिर्फ नए वाहनों के साथ ही बीएच नंबर जारी कर रहा था
- पुरानी गाड़ियों को भी मिलेगा बीएच नंबर
- दूसरे राज्यों में वाहन चलाना होगा आसान
- नियम और शर्तें पूरी करना होगा अनिवार्य
BH Series Number Plate: भारत में बीएच सीरीज की नंबर प्लेट अब लोगों को मिलने लगी है जिसकी जानकारी सरकार ने कुछ समय पहले ही संसद में बयान जारी करके दी है. ये नंबर प्लेट उन लोगों के लिए बहुत काम की है जिनका देशभर के अलग-अलग राज्यों में ट्रांसफर होता रहता है. इस रजिस्ट्रेशन नंबर की शुरुआत किसी राज्य के लिए चिन्हित नहीं होगी, बल्कि इसकी शुरुआत में बीएच लिखा होगा. मसलन दिल्ली का नंबर डीएल और मध्य प्रदेश का नंबर एमपी से शुरू होता है, लेकिन यहां सारे नंबर्स बीएच से शुरू होंगे.
पुराने वाहनों के लिए भी बीएच नंबर
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक ताजा नोटिफिकेशन जारी करते हुए पुराने वाहनों के लिए भी बीएच सीरीज नंबर प्लेट दिए जाने की बात बताई है. पुराने वाहनों के लिए बीएच नंबर प्लेट लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें हैं जिन्हें पूरा करने वाली गाड़ियों के लिए ही भारत सीरीज नंबर जारी किया जाएगा. अब तक मंत्रालय सिर्फ नए वाहनों के साथ ही बीएच नंबर जारी कर रहा था. बीएच सीरीज नंबर प्लेट लगने के बाद दूसरे राज्य में वाहन बेचते समय रजिस्ट्रेशन नंबर बदलवाने की जरूरत खत्म हो जाती है.
गाड़ी का नंबर बदलने की जरूरत खत्म
इस बीएच सीरीज नंबर के रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों को अन्य राज्य में जाने पर रजिस्ट्रेशन नंबर बदलवाने की जरूरत नहीं होगी. केंद्रीय रोज ट्रांसपोर्ट और हाइवे मंत्री ने कुछ समय पहले ये जानकारी दी थी कि बीएच सीरीज अब लोगों के लिए पेश कर दी गई है. पहले इसे एक पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था जो बहुत कारगर साबित हुआ. इसमें बिना किसी झंझट कार मालिक एक राज्य से दूसरे राज्य शिफ्ट हो सकते हैं. बता दें कि फिलहाल डिफेंस, सेंट्रल और स्टेट गवर्मेंट के कर्मचारियों को बीएच सीरीज मिल रही है.
निजी कंपनी के कर्मचारियों को भी मिलेगी
सरकारी कर्मचारियों के साथ सेंट्रल और स्टेट पीसीयू को बीएच सीरीज का रजिस्ट्रेशन मिलेगा, इसके अलावा उन कंपनियों के प्राइवेट कर्मचारियों को भी ये नंबर मिलेगा जिनके दफ्तर 4 या उससे ज्यादा राज्यों में स्थित हैं. बीएच सीरीज नंबर के लिए आपको टैक्स भी चुकाना होगा जो 2 साल या इसके गुणात्मक यानी 4,6,8 साल के लिए भरना होगा. इस नंबर के 14 साल पूरे हो जाने पर सरकार इस टैक्स को सालाना वसूलने लगेगी और ये राशि आधी हो जाएगी.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार
MG ने पेश की नई M9 लग्जरी MPV, इस महीने से कंपनी शुरू करेगी कार की बुकिंग
Tata Motors ने जमाया Auto Expo में माहौल, Avinya X कॉन्सेप्ट से हटाया पर्दा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited