Bharat NCAP: 15 दिसंबर से भारत में ही शुरू हो जाएगा मेड इन इंडिया कारों का क्रैश टेस्ट
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari ने कुछ समय पहले Bharat NCAP लॉन्च किया था जिसकी शुरुआत 15 दिसंबर 2023 से होगी। यूएस, चीन, जापान और साउथ कोरिया के बाद भारत पांचवां देश बन गया है जहां क्रैश टेस्ट होगा।
मेड-इन-इंडिया कारों का क्रैश टेस्ट और सेफ्टी रेटिंग का काम देश में ही किया जा सकेगा।
मुख्य बातें
- अब भारत में मिलेगी सेफ्टी रेटिंग
- देश में ही होगा कारों का क्रैश टेस्ट
- 15 दिसंबर से शुरू होगा बीएनकैप
Bharat NCAP Start Date: सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्रालय ने देश में भारत कुछ समय पहले न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानी भारत एनकैप या बीएनकैप लॉन्च किया था। अब 15 दिसंबर 2023 से इसकी शुरुआत होने वाली है। इसके शुरू हो जाने पर मेड-इन-इंडिया कारों का क्रैश टेस्ट और सेफ्टी रेटिंग का काम देश में ही किया जा सकेगा। यूएस, चीन, जापान और साउथ कोरिया के बाद भारत दुनिया का पांचवां देश बन गया है जहां ये प्रोग्राम चलाया जाएगा। इस लॉन्च पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि ये ना सिर्फ कारों की सेफ्टी बढ़ाएगा, बल्कि भारत में बनी कारों की हाई एक्सपोर्ट क्वालिटी भी सुनिश्चित करेगा।
किस आधार पर होगा क्रैश टेस्ट
भारत एनकैप के अंतर्गत या तो वाहन निर्माता स्वेच्छा ने क्रैश टेस्ट के लिए गाड़ियां भेज सकते हैं, या फिर भारत एनकैप के पास भी ये अधिकार होगा कि वो किसी भी कंपनी की कोई भी कार क्रैश टेस्ट के लिए चुन सकते हैं। क्रैश टेस्ट और सेफ्टी रेटिंग के लिए चुने गए वाहनों का परीक्षण कई तरीकों से किया जाएगा जो ग्लोबल एनकैप और यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल से मेल खाते हैं। वाहनों के लिए शून्य से पांच सितारा रेटिंग दी जाएगी जो इसकी मजबूती और क्रैश टेस्ट में प्रदर्शन पर निर्भर करती है।
वाहन निर्माताओं ने किया स्वागत
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा लॉन्च भारत एनकैप का देश के बड़े वाहन निर्माताओं ने स्वागत किया है। मारुति सुजुकी से लेकर महिंद्रा और टोयोटा से लेकर ह्यून्दे और टाटा सबने सरकार के इस कदम की सराहना की है। बता दें कि कार बनाने वाली कंपनियों को विदेश वाहन भेजकर क्रैश टेस्ट रेटिंग हासिल करना काफी खर्चीला पड़ता था, लेकिन अब भारत में ही ये सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। इसके अलावा दुनिया भर में आत्मनिर्भर भारत का भी बड़ संदेश इस प्रोग्राम की शुरुआत के साथ दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited