अब भारत में ही होगा मेड-इन-इंडिया कारों का क्रैश टेस्ट, BNCAP का लॉन्च कल

भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम 22 अगस्त 2023 को लॉन्च होने वाला है। इससे देश में बनी कारों का क्रैश टेस्ट यहीं किया जा सकेगा और वाहन निर्माताओं को सेफ्टी रेटिंग के लिए वाहन विदेश भेजने की जरूरत नहीं होगी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भारत एनकैप यानी बीएनकैप को लॉन्च करेंगे

मुख्य बातें
  • अब भारत में ही होगा क्रैश टेस्ट
  • बीएनकैप कल देश में होगा लॉन्च
  • गाड़ी विदेश भेजने की जरूरत खत्म
BNCAP Crash Test: ग्लोबल एनकैप और यूरो एनकैप की तरह अब भारत सरकार भी मेड-इन-इंडिया कारों के लिए बीएनसीएपी सेफ्टी रेटिंग देने को तैयार है। सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्रालय ने गाड़ियों को स्टार रेटिंग देने का काम पूरा कर लिया है। 22 अगस्त 2022 से देश में बनी कारों का क्रैश टेस्ट यहीं किया जाएगा जो ऑटो जगत में एक बड़ा कदम है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भारत एनकैप यानी बीएनकैप को लॉन्च करेंगे। सरकार के इस कदम से वाहन निर्माताओं पर कारों के साथ इन बिल्ट सेफ्टी फीचर्स देने का दबाव बढ़ेगा और ग्राहकों को सुरक्षित कारें चुनने में मदद मिलेगी।

क्या काम करेगा BNCAP?

भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत नई गाड़ियों का क्रैश टेस्ट करके देखा जाएगा और उनकी सुरक्षा के लिए शून्य से 5 सितारा तक रेटिंग दी जाएगी। बीएनसीएपी कारों के टेस्ट रिजल्ट और सेफ्टी रेटिंग अपेक्स कमेटी की मंजूरी के बाद अपनी वेबसाइट पर दिखाएगा, इस अपेक्स कमेटी को केंद्रा सरकार द्वारा गठित किया जाएगा। शुरुआती दौर में ये सेफ्टी रेटिंग स्वैच्छिक तौर पर दी जाएगी और सैंपल के लिए वाहन निर्माता खुद कार मुहैया करा सकते हैं, या फिर बीएनसीएन डीलर के शोरूम से खुद चुन सकता है।
End Of Feed