Bigg Boss 16 की 440 वाट इंटरटेनमेंट अर्चना गौतम चलाती हैं Kia Sonet

Bigg Boss Season 16 से पूरे देश में मशहूर हो चुकीं Archana Gautam हाल में अपनी किफायती Kia Sonet के साथ नजर आई हैं. ये कार आम आदमी के बजट की है और रील्स से इतर रियल लाइफ में ये सेलेब काफी नम्र दिखाई दी हैं.

सेलेब्रिटी बन जाने के बाद भी वो आम आदमी के बजट वाली किआ सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी चला रही हैं.

मुख्य बातें
  • अर्चना गौतम चलाती है किआ सॉनेट
  • आम आदमी के बजट वाली है SUV
  • वीडियो में काफी पोलाइट नजर आईं

Bigg Boss 16 Fame Archana Gautam Drives Kia Sonet: बिग बॉस 16 की सबसे खतरनाक फैमिली मेंबर अर्चना गौतम भले ही शो वाले घर में कितनी भी खूंखार क्यों ना नहीं हों, असल जिंदगी में वो जमीन से जुड़ी नजर आ रही हैं. सेलेब्रिटी बन जाने के बाद भी वो आम आदमी के बजट वाली किआ सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी चला रही हैं. 2018 में मिस बिकिनी इंडिया और मिस कॉसमॉस वर्ल्ड 2018 भारत को रिप्रेजेंट करने वाली अर्चना गौतम का जन्म 1995 में हुआ था और बिग बॉस में आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग कई गुना बढ़ गई है.

Archana Gautam Kia Sonet

हाल में नजर आई नई सॉनेट सीएनजी

End Of Feed