Bigg Boss 16 की 440 वाट इंटरटेनमेंट अर्चना गौतम चलाती हैं Kia Sonet
Bigg Boss Season 16 से पूरे देश में मशहूर हो चुकीं Archana Gautam हाल में अपनी किफायती Kia Sonet के साथ नजर आई हैं. ये कार आम आदमी के बजट की है और रील्स से इतर रियल लाइफ में ये सेलेब काफी नम्र दिखाई दी हैं.
सेलेब्रिटी बन जाने के बाद भी वो आम आदमी के बजट वाली किआ सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी चला रही हैं.
मुख्य बातें
- अर्चना गौतम चलाती है किआ सॉनेट
- आम आदमी के बजट वाली है SUV
- वीडियो में काफी पोलाइट नजर आईं
Bigg Boss 16 Fame Archana Gautam Drives Kia Sonet: बिग बॉस 16 की सबसे खतरनाक फैमिली मेंबर अर्चना गौतम भले ही शो वाले घर में कितनी भी खूंखार क्यों ना नहीं हों, असल जिंदगी में वो जमीन से जुड़ी नजर आ रही हैं. सेलेब्रिटी बन जाने के बाद भी वो आम आदमी के बजट वाली किआ सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी चला रही हैं. 2018 में मिस बिकिनी इंडिया और मिस कॉसमॉस वर्ल्ड 2018 भारत को रिप्रेजेंट करने वाली अर्चना गौतम का जन्म 1995 में हुआ था और बिग बॉस में आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग कई गुना बढ़ गई है.
Archana Gautam Kia Sonet
हाल में नजर आई नई सॉनेट सीएनजी
कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ जल्द ही भारत में अपनी सबसे सस्ती कार सॉनेट का सीएनजी वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही है. अनुमान है कि 2023 की दूसरी तिमाही में किआ सॉनेट सीएनजी देश में पेश की जाएगी और इसी समय नए बीएस6 फेज 2 और आरडीई ईंधन नियम लागू हो चुके होंगे. सिर्फ सॉनेट ही नहीं, किआ इंडिया ग्राहकों के बीच बहुत जल्द पॉपुलर हो चुकी कारेंस एमपीवी और सेल्टोस के सीएनजी वेरिएंट्स पर भी काम कर रही है. हाल में पुणे की सड़कों पर किआ सॉनेट सीएनजी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.
कितनी दमदार होगी सॉनेट सीएनजी
किआ इंडिया ने सॉनेट के सीएनजी वेरिएंट की टेस्टिंग शुरू कर दी है जिसके साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है. सॉनेट एक्सलाइन वेरिएंट के साथ यही टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है जो 118 बीएचपी ताकत और 12 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दे सकती है. बता दें कि स्टैंडर्ड सॉनेट के मुकाबले नई किआ सॉनेट सीएनजी की कीमत करीब 1 लाख रुपये ज्यादा होने वाली है.
पिछले साल आया एक्स-लाइन वेरिएंट
किआ इंडिया ने सितंबर 2022 की शुरुआत में सॉनेट का नया टॉप मॉडल एक्स लाइन वेरिएंट लॉन्च किया है. किआ सॉनेट एक्स लाइन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.39 लाख रुपये है जो 13.99 लाख रुपये तक जाती है. स्पोर्टी लुक के साथ सॉनेट एक्स लाइन को कंपनी ने मैट ग्रेफाइट एक्सटीरियर कलर में पेश किया है, इसके अलावा दो रंगों के कॉम्बिनेशन वाला इंटीरियर और ब्लैक हाई ग्लॉस पेंट वाले क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स भी कंपनी ने नई एक्स लाइन को दिए गए हैं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited