Bigg Boss 16 के विनर MC Stan को मिली ये चमचमाती कार, आप भी खरीद सकते हैं

Bigg Boss 16 का विनर बन चुके 23 साल के रैपर अल्ताफ उर्फ MC Stan को ट्रॉफी के साथ Hyundai Grand i10 Nios Facelift भी मिली है. यहां हम आपको इस किफायती और पैसा वसूल कार के सभी फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं.

MC Stan को 31 लाख रुपये प्राइज मनी के अलावा चमचमाती Hyundai Grand i10 Nios Facelift भी मिली है.

मुख्य बातें
  • रैपर MC Stan ने जीती चमचमाती कार
  • ट्रॉफी के अलावा मिली Grand i10 Nios
  • किफायती कार में मिले पैसा वसूल फीचर्स

Bigg Boss 16 Winner MC Stan Hyundai Grand i10 Nios: 19 हफ्तों तक चले बिग बॉस सीजन 16 का विनर सामने आ चुका है और प्रियंका चहर चौधरी और शिव ठाकरे को पछाड़ते हुए 23 साल के रैपर एमसी स्टैन ने ये खिताब अपने नाम कर लिया है. इस शो को जीतने पर अल्ताफ उर्फ एमसी स्टैन को 31 लाख रुपये प्राइज मनी के अलावा चमचमाती ह्यून्दे ग्रैंड आई10 निओस फेसलिफ्ट भी मिली है. यहां हम आपको बता रहे हैं इस किफायती कार के बारे में सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं. ये कार बहुत महंगी नहीं है और भारतीय ग्राहकों के ना सिर्फ बजट में है, बल्कि पैसा वसूल फीचर्स के चलते खूब पसंद भी की जाती है.

संबंधित खबरें

Bigg Boss 16 Winner MC Stan Hyundai Grand i10 Nios Facelift

संबंधित खबरें

बहुत कम बजट वाली कार

संबंधित खबरें
End Of Feed