भारत में लॉन्च हुई BMW की दमदार सेडान, मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स

जानी मानी जर्मन कार निर्माता कंपनी BMW ने हाल ही में अपनी 3 सीरीज ग्रैंड लिमोजिन M स्पोर्ट प्रो को भारतीय कार मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस कार को सीमित संख्या में ही बनाया जाएगा। भारतीय मार्केट में इसे 62.6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है। आइये जानते हैं इस कार में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिलते हैं?

लॉन्च हुई BMW की दमदार सेडान, मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स

BMW 3 Series Gran Limousine: जर्मन कार निर्माता कंपनी BMW ने हाल ही में भारतीय कार मार्केट में अपनी नई कार पेश की है। यह 3 सीरीज ग्रैंड लिमोजिन M स्पोर्ट प्रो एडिशन है। इस कार को चेन्नई स्थित कंपनी के प्लांट में ही बनाया जाएगा। भारत में इस कार की कीमत 62.6 लाख रुपये रखी गई है। इस कार को सीमित यूनिट्स में ही बनाया जाएगा और खरीदने की इच्छा रखने वाले कस्टमर्स ऑफलाइन डीलर्स के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं। आइये जानते हैं BMW की इस कार में आपको क्या कुछ खास देखने को मिलता है।

डिजाईन और पावरट्रेन

डिजाईन के मामले में M स्पोर्ट काफी एग्रेसिव है। कार में आगे की तरफ आपको पूरी तरह से ब्लैक किडनी ग्रिल मिलती है। साथ ही कार में पीछे की तरफ डिफ्यूजर भी मिलता है और इसे ग्लॉस ब्लैक कलर में फिनिश किया गया है। कार में आपको लाइट वाली डोर सिल प्लेट मिलती है और साथ ही एम्बिएंट लाइटिंग का विकल्प भी कार में दिया गया है। इस कार में आपको 2 लीटर का 4 सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है और यह कार 258 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार मात्र 6.2 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है।

End Of Feed